पूंजीगत उपादान योजना-2012 के क्रियान्वयन हेतु 140.30 लाख रुपये की स्वीकृति
लखनऊः 31 दिसम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीगत उपादान योजना-2012 के क्रियान्वयन हेतु 140.30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से प्रदेश की पात्र 09 औद्योगिक इकाइयों को लाभान्वि किया जायेगा। अवस्थापना एवं औद्योगिक नीति-2012 के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में 500 करोड़ रुपये के बजट का प्राविधान किया गया है।
इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। इसके तहत स्वीकृति राशि में से बाराबंकी के श्री रानी सती ओवरसील प्रा0लि0 हेतु 21.40 लाख रुपये, दयाल इण्डस्ट्री 9.21 लाख रुपये तथा सत्य नारायण केशो राम मिलर्स के लिए 11.10 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार लखीमपुर के शिव इण्डस्ट्रीज हेतु 1.69 लाख रुपये, रायबरेली की सावित्री टेक एण्ड इंफ्रा वक्र्स प्रा0लि0 हेतु 1.25 लाख रुपये, रायबरेली की एक और औद्योगिक इकाई सुमन्त फूड्स को एक लाख पांच हजार रूपये, चन्दौली की ब्रिजलेक्स हेतु 58.67 लाख रुपये, प्रयागराज की एस0पी0सारटेक्स राइस एक्सपोर्ट हेतु 11.66 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा चन्दौली की वी0एन0एस0 रूफिंग इण्डिया हेतु 14.27 लाख रुये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
लखनऊः 31 दिसम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने पंजीगत उपादान योजना-2012 के क्रियान्वयन हेतु 140.30 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस धनराशि से प्रदेश की पात्र 09 औद्योगिक इकाइयों को लाभान्वि किया जायेगा। अवस्थापना एवं औद्योगिक नीति-2012 के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में 500 करोड़ रुपये के बजट का प्राविधान किया गया है।
इस संबंध में औद्योगिक विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। इसके तहत स्वीकृति राशि में से बाराबंकी के श्री रानी सती ओवरसील प्रा0लि0 हेतु 21.40 लाख रुपये, दयाल इण्डस्ट्री 9.21 लाख रुपये तथा सत्य नारायण केशो राम मिलर्स के लिए 11.10 लाख रुपये स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार लखीमपुर के शिव इण्डस्ट्रीज हेतु 1.69 लाख रुपये, रायबरेली की सावित्री टेक एण्ड इंफ्रा वक्र्स प्रा0लि0 हेतु 1.25 लाख रुपये, रायबरेली की एक और औद्योगिक इकाई सुमन्त फूड्स को एक लाख पांच हजार रूपये, चन्दौली की ब्रिजलेक्स हेतु 58.67 लाख रुपये, प्रयागराज की एस0पी0सारटेक्स राइस एक्सपोर्ट हेतु 11.66 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा चन्दौली की वी0एन0एस0 रूफिंग इण्डिया हेतु 14.27 लाख रुये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know