200 जरूरतमंदों को समाजसेवी ने बांटे कंबल

(बहराइच): जैसे-जैसे ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है जरूरतमंदों के सहयोग के लिए समाजसेवियों ने हाथ बढ़ाना शुरू कर दिए हैं। गुरुवार को तेजवापुर ब्लॉक के बुककापुर ग्राम पंचायत के 200 गरीब, बुजुर्ग, विकलांग, विधवा व निराश्रितों को समाजसेवी मोहन अवस्थी ने कंबल वितरित किया। मोहन अवस्थी ने कहा कि मानस में लिखा है परहित सरिस धर्म नहिं भाई...। मनुष्य के भीतर परोपकार की भावना निहित होनी चाहिए। अपने कमाई को भोग विलास में उड़ाने से अच्छा है दूसरों का सहयोग किया जाए। गरीबों की मदद की जाए। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गरीबों की मदद के साथ-साथ लोगों को भी समाजसेवा व परोपकार के लिए जागरुक करते हैं। इस दौरान देवदत्तनरायन अवस्थी, राजेंद्र प्रसाद अवस्थी, शिवराम निषाद, रामनरेश निशाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, सहदेव सिंह, राकेश सिंह, रमजान, निसार आदि मौजूद रहे।

इनसेट:

बैंक सहयोग के लिए समाजसेवी सम्मानित

बौंडी: बैंक सहयोग के लिए समाजसेवी मोहन अवस्थी को बैंककर्मियों ने सम्मानित किया। इंडियन बैंक बुबकापुर मरौचा के शाखा प्रबंधक विजय शंकर दीक्षित ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बैंक परिसर के बाहर उपभोक्ताओं को धूप व वर्षा से बचाव हेतु समाजसेवी मोहन अवस्थी द्वारा निःशुल्क सात माह तक टेंट-शामियाना व शरीरिक दूरी के साथ बैठने की व्यवस्था कराई गई थी। कृतज्ञता स्वरूप बैंक परिवार ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, प्रतीक चिंह व माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया।
बहराइच ब्यूरो रामकुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने