भारत सरकार व प्रदेश सरकार का खजाना बुन्देलखण्ड के विकास के
लिए खुला है
विकास कार्यों का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त हो रहा है
- श्री केशव प्रसाद मौर्य
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने जनपद चित्रकूट में रु० 1 अरब से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2020
भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार का खजाना बुन्देलखण्ड के विकास के लिए खुला है और विकास हमारी प्राथमिकता है। बुन्देलखण्ड व प्रदेश के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने यह विचार चित्रकूट इंटर कालेज में सम्पन्न जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। जनसभा से पूर्व श्री मौर्य ने जनपद चित्रकूट में 1 अरब रूपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने 1107.68 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले तरौंहा-गोबरिया-दिव्यांग विश्वविद्यालय मार्ग पर मंदाकिनी नदी पर दीर्घ सेतु, 892.33 लाख रूपये की लागत से सगवारा भटरी मार्ग पर वाल्मीकि नदी पर दीर्घ सेतु तथा 1154.14 लाख की लागत से बनने वाले महादेवन - नागरपुरवा मार्ग पर वाणगंगा नदी पर दीर्घसेतु,पहुॅंचमार्ग तथा सुरक्षात्मक कार्य का शिलान्यास किया।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि हमारी सरकार ने दलाली व कमीशनबाजी बंद कर दी है इसलिए विकास कार्यों का लाभ समाज के गरीब से गरीब व्यक्तियों को प्राप्त हो रहा है। सरकार द्वारा हर घर तक नल , हर खेत तक पानी पहुॅंचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही पूरे बुन्देलखण्ड में प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में गरीब से गरीब व्यक्ति को आवास मिल रहा है तथा उसके घर तक बिजली पहुॅंच रही है।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश में देश व दुनिया के उद्योगपति अपने उद्योग स्थापित कर रहे हैं। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सकेगा तथा प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। श्री मौर्य ने कहा कि चित्रकूट में चार लेन का राम वनगमन मार्ग का भी शीघ्र निर्माण पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड में विकास के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता पर कराये जा रहे हैं तथा चित्रकूटधाम का उतना ही महत्व है जितना प्रयागराज व अयोध्या धाम का है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चित्रकूट में संचालित सभी विकास कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि चित्रकूटधाम मण्डल में 600 करोड़ रूपये के पुलों के निर्माण की योजनाएं संचालित हैं तथा प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिदिन लगभग 11 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि मऊ में महिलाघाट पर पुल का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है तथा इस पुल का कार्य शीघ्र पूर्ण हो सकेगा। इससे अयोध्याधाम तक जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नही होगी।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जयंती पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 18 हजार करोड़ रूपये की धनराशि सीधे किसानों के खातोें में भेजी गई है। वर्तमान सरकार द्वारा 40 करोड़ गरीब व्यक्तियों के जनधन खाते खोलने का कार्य किया गया है। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना में 60 करोड़ लोगों के इलाज की व्यवस्था की गई है तथा कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज के अभाव में नहीं मरेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में टाॅप 20 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के घरों तक डा0 ए.पी.जे.अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के अंतर्गत सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार सेना व पुलिस में शहीद होने वाले व्यक्तियों के घरों तक भी सम्पर्क मार्ग निर्माण कराये जा रहे हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के घर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। श्री मौर्य ने कहा कि आज देश का सिर किसी के सामने नहीं झुकता है, यह न केवल मोदी का सम्मान है अपितु देश के 125 करोड़ लोगों का सम्मान है।
लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने उप मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए कहा कि कर्वी नगर के चारों ओर रिंगरोड का निर्माण कराया जाये। विधायक मऊ-मानिकपुर श्री आनन्द शुक्ला ने भी उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know