कोविड-19 वेक्सीन की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैयारी पूरी। 
औरैया // जनपद में कोरोना वैक्सीन अभी आई नहीं है लेकिन इसकी सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी टीकाकरण के दौरान जिला टास्क फोर्स, ब्लाक टास्क फोर्स की प्रत्येक सप्ताह मीटिंग का आयोजन होगा इसमें वैक्सीनेसन की प्रगति व समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण किया जाएगा एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस विभाग से समन्वय कर कोल्ड चेन प्वाइंट पर सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी साथ ही टीकाकरण सत्रों में दो सुरक्षाकर्मियों को नियुक्त किया जाएगा सेंटर से टीकाकरण स्थल तक परिवहन के दौरान भी वैक्सीन की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा टीकाकरण अभियान की तैयारी के संदर्भ में तहसील स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो आवश्यकतानुसार महीने में बैठक करेगी। टास्क फोर्स के लिए महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आईएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन, सूचना एवं प्रसारण, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, शहरी विकास, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, खनन विभाग व अन्य विभागों से वार्ता होगी। किसी भी प्रकार की दिक्कत न इसकी तैयारी लगभग अन्तिम चरण में है। 

  जे. एस. यादव
हिन्दी संवाद न्यूज
      औरैया 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने