मुख्यमंत्री ने कारागार विभाग तथा अग्निशमन विभाग के विभिन्न पदों के लिए 
भर्ती परीक्षा की तैयारी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए

परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा 
सोशल डिस्टेन्सिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए

लखनऊ: 18 दिसम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कारागार विभाग तथा अग्निशमन विभाग के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए 04 लाख 08 हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के आयोजन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेन्सिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जेल वार्डर (महिला/पुरुष), आरक्षी घुड़सवार पुलिस एवं फायरमैन सीधी भर्ती-2016 की आॅफलाइन लिखित परीक्षा 19 दिसम्बर, 2020 व 20 दिसम्बर, 2020 को दो पालियों में (10 बजे से 12 बजे एवं 14 बजे से 16 बजे तक) प्रदेश के 10 जनपदों-आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, लखनऊ, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर नगर तथा वाराणसी के कुल 335 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इसमें 4,08,916 अभ्यर्थियों द्वारा भाग लिया जाएगा।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने