अल्पसंख्यक कल्याण विभाग 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
का आयोजन वृहद रूप से करेगा

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अधिकार दिवस पर टर्म लोन व शैक्षिक लोन वितरण सहित विभागीय नवीन पोर्टल का करेंगे शुभारंभ
लखनऊः  16 दिसम्बर, 2020

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 18 दिसंबर को पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम का वृहद रूप से आयोजन किया जाएगा। इसमें अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का विस्तार से अवगत कराया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी‘ ने आज यहां दी।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम द्वारा टर्म लोन और शैक्षिक ऋण का वितरण तथा मुसाफ़िर खाने की बुकिंग ऑनलाइन किए जाने की विभागीय नवीन पोर्टल तथा मुस्लिम मुसाफिरखाने का मोबाइल ऐप और वेब पोर्टल का भी योजना भवन के वैचारिकी हाल में दोपहर 12ः00 बजे शुभारम्भ किया जाएगा।
श्री नंदी ने बताया कि राज्य सरकार ने अल्पसंख्यकों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रभावी रणनीति अपनाई है, जिसके तहत अधिकाधिक संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने