*मतदाता सूची से 1.80 लाख फर्जी वोटरों का नाम हटा*


गोंडा। जिले की 1214 पंचायतों में से 1204 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अब तेज पकड़ रही हैं। वार्डों के गठन को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासन की टीम जुटी हुई है तो निर्वाचन विभाग मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहा है।

पंचायत के मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों को शामिल किया गया है। वहीं मतदाता सूची में मृतक व गलत तरीके से शामिल लोगों के नाम हटाए गए हैं। अभियान में मतदाता सूची से 1.80 लाख ऐसे मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं जो फर्जी तरीके से जुड़े हुए थे। इसके अलावा 11 जनवरी 2021 तक लोगों से आपत्तियां मांगी गईं हैं। इसके बाद 22 जनवरी को मतदाता सूची अंतिम रूप से जारी कर दी जाएगी।


गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने