राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 160 मार्गों के चालू कार्यों हेतु अवशेष रू0 25 करोड़ 32 लाख 49 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त

लखनऊ: 08 दिसम्बर, 2020

 
 
उ0प्र0 शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 160 मार्गों के चालू कार्यों हेतु रू0 25 करोड़ 32 लाख 49 हजार की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-1 द्वारा जारी किया गया है।
इन 160 चालू कार्यों में जनपद जौनपुर में 28, कुशीनगर में 24, सोनभद्र में 17, प्रतापगढ़ में 15, सम्भल व चन्दौली में 13-13, बलियां में 08, अमरोहा, सुल्तानपुर व गाजीपुर में 07-07, रामपुर में 06, सन्तकबीर नगर, बाराबंकी, अयोध्या, आजमगढ, कानपुर देहात व फतेहपुर में 02-02 तथा बांदा, बिजनौर व गोरखपुर में 01-01 निर्माण कार्य चल रहा है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय तथा कार्य ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने