बैकयार्ड कुक्कुट योजना के तहत 15000 इकाइयों की स्थापना हेतु लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही पूर्ण
लखनऊ: 09 दिसम्बर, 2020
प्रदेश के अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों के लिए कुक्कुटपालन व्यवसाय अपनाने हेतु संचालित बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत वर्ष 2020-21 में 15,000 बैकयार्ड इकाइयों की स्थापना हेतु लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही पूरी कर ली गई है । बैकयार्ड पोल्ट्री योजना का उद्देश्य निर्धन व्यक्तियों को भोजन में पोषक तत्व (प्रोटीन) की पूर्ति हेतु कुक्कुट पालन एवं स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैकयार्ड पोल्ट्री योजना के तहत अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। एक ईकाई के लिए लाभार्थी को 50 चूजों की आपूर्ति की जाती है जिसके अंतर्गत 3000 रूपये का पैकेज निर्धारित है जो पूर्णतया अनुदानित है। पैकेज के अंतर्गत 50 चूजों के अतिरिक्त कुक्कुट आहार, औषधि , छप्पर आदि की व्यवस्था भी सम्मिलित है। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन हो रहा है और खाद्य पदार्थों में प्रोटीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know