जिगना। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया। महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा में आयोजित में बालक-बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल और कुश्ती कराई गई। उद्घाटन प्रधानाचार्य सुशील कुमार सिंह ने किया।
कबड्डी के आयोजन में बालिका वर्ग में बिहसड़ा कला प्रथम, चेहरा दूसरे स्थान पर रहा। तथा बालक वर्ग में तेलियानी प्रथम। डडवा पकसेडा द्वितीय। इसी तरह दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में 100 मीटर मे चेहरा की आकृति प्रथम, सेमरी की वंदना द्वितीय व बिहसड़ा की सिमरननाज तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ में चेहरा की सरिता प्रथम, चेहरा की आकृति द्वितीय व बिहसड़ा की संध्या तिसरे स्थान पर रहीं। 1500 मीटर दौड़ में चेहरा की सरिता प्रथम, वंदना द्वितीय व रुपा तृतीय तथा लंबी कूद में बिहसड़ा की सिमरननाज प्रथम, सेमरी की सपना द्वितीय व चेहरा की आकृति तृतीय रही। प्रतिभागियों में विजेताओं को पुरस्कार वितरण राणा प्रताप सिंह की ओर से किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय ने किया। निर्णायक की भूमिका में राणा प्रताप सिंह, विजय सिंह, सतीश सिंह, जय प्रताप सिंह व रविंद्र प्रताप रहे। इस अवसर पर हीरालाल, शकील, श्रीराम यादव, संजय दुबे, नरेश तिवारी व अंबुज भारती आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know