उतरौला विकासखंड के ग्राम पंचायत लालगंज के ग्राम प्रधान गुलाम मुस्तफा उर्फ पप्पू के निधन के उपरांत ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद रिक्त होने की दशा में ग्राम सभा का विकास व अन्य कार्य बाधित है।
पंचायत राज अधिनियम में निहित प्रावधानों के अंतर्गत अस्थाई रूप से प्रधान के कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन एवं उसकी शक्तियों का प्रयोग करने के लिए ग्राम पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से किसी एक ग्राम पंचायत सदस्य को जिलाधिकारी की ओर से नामित कराया जाना है।बताते चलें इसी दिसंबर क़े 25तारीख को प्रधानों का पंचवर्षीय कार्यकाल समाप्त हो रहा हैै सूत्रों की माने तो सभी प्रधानों से कार्यभार लिया भी जाएगा ।
वहीं यहाँ 14 दिसंबर सोमवार को प्रात दस बजे सहायक विकास अधिकारी जलालुद्दीन खान की अध्यक्षता में प्राथमिक विद्यालय लालपुर जुनेद में ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन कराया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति अथवा बहुमत के आधार पर निर्वाचित सदस्यों में से किसी एक ग्राम पंचायत सदस्य को अस्थाई रूप से प्रधान के कर्तव्यों का निर्वहन एवं उसकी शक्तियों का प्रयोग करने के लिए नामित किया जाएगा।
उक्त जानकारी खंड विकास अधिकारी दिव्या त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी जलालुद्दीन खान एवं पंचायत सचिव महेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से दी।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know