मिर्जापुर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह पटेल ने अपने सहयोगी कमलेश पाठक व बैकुंठनाथ त्रिपाठी के साथ बैठक कर चुनाव की रूपरेखा तैयार की। इसमें 14 दिसंबर को नामांकन और 22 को मतदान के बाद शाम को मतगणना होगी।
चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह पटेल ने बताया कि आठ-नौ को संघ के सदस्यों का वार्षिक शुल्क जमा किया जाएगा। 10 को मतदाता सूची तैयार की जाएगी। 11 को मतदाता सूची के आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम प्रकाशन होगा। 14 और 15 दिसंबर को नामांकन फार्म का वितरण और नामांकन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक होगा। 16 को नामांकन फार्म की जांच दोपहर एक बजे तक होगी। तीन बजे से वापसी के बाद वैध प्रत्याशियों की सूची शाम को जारी होगी। 21 दिसंबर को संघ परिसर में टेंडर मतदान सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक होगा। 22 दिसबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा शाम चार बजे के बाद मतगणना के परिणाम की घोषणा होगा। 24 दिसंबर को नव निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने