*तीन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को मिली 130 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति*
गोंडा। प्रदेश सरकार ने गोंडा को फिर बड़ी सौगात प्रदान की है। रेलवे क्रॉसिंग संख्या 262 पर पहले ही स्वीकृति के साथ धनांवटन किया जा चुका है। सोमवार को गोंडा-गोरखुपर रेल प्रखंड पर सोनी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 257 पर भी फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण के लिए शासन ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। इतना ही नहीं गोंडा-बाराबंकी रेल सेक्शन के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 263 कटरा बाजार मार्ग पर भी दो लेन के ओवरब्रिज निर्माण को मंजूरी प्रदान की गई है।
इसी तरह गोंडा-बहराइच राज्यमार्ग पर बहराइच में रेलवे क्रासिंग संख्या 40 ए को भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। तीनों ओवरब्रिज 130 करोड़ 84 लाख 91 हजार रुपये से बनाए जाएंगे। इसी सप्ताह तीनों ओवरब्रिज निर्माण के लिए शासनादेश जारी कर बजट का आवंटन कर दिया जाएगा।
गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know