चुनार। नगर पालिका सीमा विस्तार को लेकर शुक्रवार को बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष मंसूर अहमद की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर पालिका से सटे इलाके के कुछ गांव को पालिका सीमा में सम्मिलित करने पर चर्चा हुई। पालिका क्षेत्र से सटे 12 गांवों को पालिका क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में नगर पालिका से सटे गांव फूलवरिया, रामसरोवर, रैपुरिया, सरैया, चेराकेपुरा, समसपुर, सीमेंट फैक्ट्री, घूमपुर मोहाना, दुर्गा मंदिर, बड़ागांव का कुछ हिस्सा व पिरल्लीपुर ग्राम सभा का खैरूदीनपुर व बकियाबाद के कुछ हिस्से को पालिका सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभासदों ने मेड़िया गांव को पालिका सीमा में शामिल न करने की बात बोर्ड के समक्ष रखी। मोचीटोला के सभासद महेश सेठ ने बोर्ड में अपनी बात रखते हुए कहा कि सीमा विस्तार से जरूरी है पालिका क्षेत्र में विकास कार्य कराया जाना। नामित सभासद अभिलाष राय ने वर्षों पुरानी पाइप लाइन की मरम्मत कार्य कराने के साथ ही नगर में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे सूकर पर रोक लगाने और सूकर पालकों पर अब तक पालिका प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की गई। इस पर सवाल उठाया जबकि अन्य सभासदों ने वार्डों में कराये जाने वाले छोटे छोटे लंबित कार्यों को पूरा कराने की बात कही। सभासदों ने 15 वें वित्त से होने वाले कार्यों पर भी चर्चा की। बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार, कर निरीक्षक अजीत कुमार, प्रधान लिपिक शैलेश कुमार, जलकल अवर अभियंता सौरभ सिंह व सभासद राजेश कुमार राजू, सूर्यबली यादव करतार सिंह, विक्रम यादव, सर्वेस कुमार, मुख्तार अहमद, राजेंद्र प्रसाद प्रजापति मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने