कोरोना वायरस संक्रमण के साये में बीते वर्ष 2020 के बाद नए साल में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी स्वास्थ्य महकमे ने कर ली है। सप्ताह भर से लेकर दस दिनों में कोरोना वैक्सीन वाराणसी पहुंच जाएगी और इसके लिए भवन और रखरखाव की तैयारियां पूरी हैं। जिनको वैक्सीन की पहली डोज देनी है वह सूची भी बनकर तैयार है। इसके लिए सभी का डाटा भी आनलाइन फीड किया जाएगा।
अपर मुख्य सचिव व नोडल अधिकारी डा. देवेश चतुर्वेदी ने रविवार को सर्किट हाउस सभागार में कोरोना से बचाव और वैक्सीनेशन व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वैक्सीनेशन की सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। प्रथम फेज में सरकारी व प्राइवेट मेडिकल व पैरामेडिकल का वैक्सीनेशन करने के लिए 12700 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है। 27 दिसंबर 2020 तक वाराणसी में कुल 353 लोग अपनी जान कोरोना वायरस से गंंवा चुके हैं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know