अंबेडकरनगर। जिले के 11635 कोरोना योद्घाओं को पहले चरण में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य महकमे ने जरूरी तैयारियां तेज कर दी हैं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीकाकरण का लाभ मिलना है। जिला मुख्यालय पर वैक्सीन को सुरक्षित करने के लिए नए स्टोर की स्थापना कर दी गई है। इसके साथ ही दस स्वास्थ्य केंद्रों पर भी वैक्सीन को सुरक्षित ढंग से रखने की तैैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मौजूदा माह के अंतिम सप्ताह तक वैक्सीन आने की उम्मीद है। इसके बाद टीकाकरण का कार्य प्राथमिकता के साथ शुरू होगा।
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अब निर्णायक दौर की तैयारियां तेज हो चली हैं। एक तरफ जहां लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार नई-नई हिदायत दी जा रही है, वहीं टीकाकरण का दौर भी शुरू होने वाला है। दरअसल, सरकार की तरफ से वैक्सीन उपलब्ध कराने के प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी कमान संभाल रखी है। उनके निर्देश पर शासन के वरिष्ठ अधिकारी प्रतिदिन जरूरी समीक्षा कर रहे हैं। इसके चलते ही जिलों में तैयारियों ने गति पकड़ रखी है। अंबेडकरनगर जिले में कोरोना टीकाकरण का प्रभारी डॉ. हेमंत कुमार को बनाया गया है।
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार व सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश लगातार स्थिति पर रखे हैं। तय हुआ है कि जिले में प्रथम चरण में 11635 कोरोना योद्घाओं का टीकाकरण होगा। इसमेें स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा सभी आशा बहुओं, सहायिकाओं, नर्सिंग होम, फॉर्मेसी कॉलेज व ओपीडी से जुड़े निजी अस्पताल के कर्मचारियों को भी टीकाकरण का लाभ मिलना है।
वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर विकास श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल पहले चरण में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी तरह के कर्मचारियों को शामिल किया जा रहा है। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर शामिल होंगे। इसमें पुलिस विभाग तथा नगर पालिका के कर्मचारी आदि शामिल किए जाएंगे। अभी इनकी सूची तैयार नहीं हुई है। इसी तरह तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। फिलहाल पूरा फोकस पहले चरण के टीकाकरण पर है।
वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिला मुख्यालय पर नए स्टोर की स्थापना बीते दिनों कर दी गई। सरकार की तरफ से जो वैक्सीन मिलेगी। उसे इस स्टोर में सुरक्षित ढंग से रखा जाएगा। यहां जरूरी तापमान बनाए रखने के लिए सभी प्रबंध हैं। वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर ने बताया कि सभी सात सीएचसी, दोनों पीएचसी व अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बेवाना पर कोल्ड चेन बनाई गई है। यहां भी वैक्सीन को सुरक्षित रखा जा सकता है।
वैक्सीन टीकाकरण की सभी तैयारियां की जा रही हैं। मौजूदा माह के अंत तक वैक्सीन उपलब्ध होने की उम्मीद है। वैक्सीन मिलते ही तत्परता से टीकाकरण कराया जाएगा।
- डॉ. अशोक कुमार, सीएमओ

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने