अम्बेकरनगर। एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर सोमवार को गरुड़ वाहिनी चेकिंग अभियान थानाध्यक्ष बसखारी श्रीनिवास पांडेय की अगुवाई में चला। कोरोना की रोकथाम व यातायात नियमों के पालन के लिए चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस टीम ने 35 गाड़ियों का चालान करते हुए 11 हजार रुपये का राजस्व वसूला। एसओ श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि कोविड 19 के अनुपालन व यातायात नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाया गया।
नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। कहा कि लोगों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है। बढ़ती ठंड के बीच कोरोना का खतरा ज्यादा है। ऐसे में जरूरी है कि सभी नागरिक एहतियात बरतते हुए मास्क लगाएं। साथ ही सभी से मार्ग हादसों से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपनिरीक्षक अजय सिंह, आशीष कुमार, सुनील यादव, रामबली यादव आदि मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know