👉 *यूपी गेट पर किसानों के शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे प्रदर्शन को विफल बनाने पहुँचे*
असमाजिक तत्वों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर किया गिरफ़्तार सरकार के फैसलों से किसानों में आक्रोश किसानों ने सरकार के विरोध में की नारेबाज़ी
👉 *कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठन और राजनीतिक दलों के आव्हान पर बुलंदशहर में आज बेअसर रहा बंद,* सुबह से ही किसान और कार्यकर्ता आ गए थे सड़क पर, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहले से ही थे सतर्क ।
👉 *डीएम के आदेश नहीं असर, एक हफ्ते से अधिक समय बीता, नहीं हटे शहर में डिवाइडर लगने के बाद सड़कों पर अवरोधक बने विद्युत खंभे ।*
1. सोमवार देर रात मोतीबाग तिराहे पर दो विद्युत खंभे ट्रक की टक्कर से गिरे, बाल-बाल टला एक बड़ा हादसा, डीएम ने एक हफ्ते पूर्व बैठक में शहर में जाम की समस्या पर विद्युत विभाग को खंभे हटाने के दिए थे निर्देश ।
👉 *सिटी क्षेत्र में मामन चुंगी के पास स्थित एक मैरिज होम में मर्डर, सोमवार रात तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या ।*
1. सिकंदराबाद क्षेत्र के मुहल्ला खत्रीवाड़ा का रहने वाला है मृतक 55 वर्षीय हरीपाल, एक शादी में शामिल होने आया था बुलंदशहर, घटना की रिपोर्ट में मृतक के पुत्र ने दुल्हन के भाई रितिक व योगेश समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
👉 *खानपुर क्षेत्र के गांव नगला आलमपुर निवासी दुष्कर्म पीड़िता युवती की मौत, मेरठ के एक हाॅस्पिटल में उपचार के दौरान तोड़ा दम ।*
1. गर्भ ठहरने पर आरोपी युवक ने उसे गर्भपात की खिला दी थी दवा, जिससे उसकी बिगड़ गई थी हालत, उससे शादी ना करके सोमवार को बारात लेकर जा रहा था बुलंदशहर ।
2. युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को घुड़चढ़ी के वक्त किया था गिरफ्तार ।
👉 *सिकंदराबाद क्षेत्र में खूनी हादसे, औधोगिक क्षेत्र में दिल्ली के कपड़ा व्यापारी समेत दो लोगों की सड़क हादसे में मौत ।*
1. कपड़ा व्यापारी शशांक जैन सोमवार रात सिकंदराबाद एक शादी समारोह से लौट रहे थे वापस, सुखलालपुर हाईवे पर उनकी मर्सिडीज कार को अज्ञात ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत ।
2. इसी रात जोखाबाद में अज्ञात वाहन ने बाईक पर सवार दो युवकों को कुचला, उपचार के दौरान गांव पौंडरी निवासी युवक अजय की उपचार के दौरान मौत, जबकि इसी गांव के राजू की हालत गंभीर ।
👉 *छतारी पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार,* फपकड़ा गया बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने पर हुआ घायल, अलीगढ़ जिले का रहने वाला है पकड़ा गया हिस्ट्रीशीटर अशरफ ।
👉 *अपर जिला सत्र न्यायाधीश नवम पल्लवी अग्रवाल ने हत्या के दो आरोपियों को किया दंडित, उम्रकैद और 20-20 हजार रुपए अर्थदंड की सुनाई सजा ।*
1. छतारी क्षेत्र में 27.09.2014 की रात देवकरण की सोते समय विमल और जगदीश ने गला काटकर की थी हत्या, अभियोजन पक्ष की ओर से एडीजीसी केशव देव शर्मा व विशेष लोक अभियोजक योगेश कुमार ने की पैरवी ।
👉 *केंद्र व राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आहवान पर आज दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर रहे जिले भर के आईएमए से जुड़े चिकित्सक, कालाआम चौराहा (मलका पार्क) पर दिया धरना ।*
1. आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने मिक्सोपैथी के प्रस्ताव का किया विरोध, सरकार के आयुर्वेद में चिकित्सा सर्जरी को परमिट को बताया सरासर गलत, किया विरोध ।
2. धरने पर आईएमए अध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र कुमार और सचिव डाॅ. संजीव अग्रवाल सहित भारी तादाद में जिलेभर के चिकित्सक रहे मौजूद ।
👉 *भारत बंद के आहवान के मद्देनजर आज जिले में चप्पे चप्पे पर तेनात रही पुलिस, दिन निकलते ही कांग्रेस, सपा और आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्षों समेत विपक्षी दलों के नेताओं को लिया हिरासत में ।*
1. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर को पुलिस ने उनके ग्राम नूरपुर की मड़ैया में रोका, किया नजरबंद ।
2. आप के जिलाध्यक्ष विकास शर्मा को पुलिस ने कालाआम चौराहे से प्रदर्शन के दौरान किया गिरफ्तार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष टूकीमल खटीक और सपा जिलाध्यक्ष अमजद अली गुड्डू व शुजात आलम को घर से उठाकर थाने में किया नजरबंद ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know