👉 *कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार 8 दिसंबर को भारत बंद का विपक्षी दल कांग्रेस, सपा, रालोद, आप सहित व्यापारी और विभिन्न संगठनों ने किया समर्थन, भारत बंद को लेकर पूरा विपक्ष लामबंद ।*
1. जिले में 9 से अधिक स्थानों पर भारत बंद को लेकर चक्का होगा जाम, वहीं, पुलिस प्रशासन ने भारत बंद को लेकर प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए जिले को 7 जोन और 10 सेक्टर में किया है विभाजित ।
👉 *किसानों के साथ अब डॉक्टर भी सरकार से नाराज,* मंगलवार 8 दिसंबर को डॉक्टर देशभर में 10,000 से अधिक सार्वजनिक स्थलों पर करेंगे विरोध प्रदर्शन । 
👉*सिटी में अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के चलते टली दो बेटियों की शादी, एक की 7 दिसंबर और एक की 10 दिसंबर को आनी थी बारात, लेकिन दूल्हा और उसके परिजनों को कोरोना होने पर शादी अगले दो माह के लिए टली ।*
1. जिले में आज 8 और मिले है नये संक्रमित केस, इन्हे मिलाकर अब 5516 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 5152 लोग हो चुके है ठीक, जबकि 89 लोगों की हो चुकी 
👉 *खुर्जा में बेखौफ़ बदमाश, पुलिस की निष्क्रियता के चलते हौसले बुलंद, रविवार रात पुरानी सब्जी मंडी में 8 दुकानों के ताले व शटर तोड़कर नगदी सहित लाखों रुपए कीमत के माल पर हाथ किया साफ ।*
2. क्षेत्र में लूट व चोरी की बढ़ रहे अपराधों से लोगों में बढ़ रहा है रोष, एक सर्राफा व्यापारी के साथ हुई सोने की 12 चेन चोरी के मामले को भी डाल दिया है ठंडे बस्ते में ।
3. बढ़ रहे अपराधों पर इंस्पेक्टर को अभयदान, एसएसपी ने आरक्षी विनय और पवन को किया सस्पैड, दो होमगार्डों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेट को भेजी रिपोर्ट ।
 
 *👉 सिकंदराबाद में किसानों के समर्थन में पदयात्रा निकाल रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका,* जिसके बाद सपाइयों ने राज्यपाल को संबोधित सौपा ज्ञापन, कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को नजरबंद करने का भी किया विरोध ।
👉 *हत्या के चार आरोपियों को उम्रकैद, न्यायालय एफटीसी 4 ने आजीवन कारावास और 25-25 हजार रुपए अर्थदंड की सजा से किया दंडित ।*
1. बीबी नगर थाने में 5.7.2009 को सिकंदराबाद क्षेत्र के मुहल्ला सोगियावाड़ा निवासी अलफराज ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ पिता के हत्या का मुकदमा कराया था दर्ज ।
👉 *जिले में अपराधों का बोलबाला, व्यापारियों का फूटा गुस्सा, व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिलाध्यक्ष राकेश मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों ने पुलिस कार्यालय पर किया प्रदर्शन, एसएसपी को सौपा ज्ञापन ।*
1. प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त ने कहा लाॅकडाउन खुलने के बाद जिले में लूट व चोरी की घटनाओं में हो रहा है लगातार इजाफा, व्यापारी अब खुद को असुरक्षित कर रहा है महसूस ।
2. इस मौके पर जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल सहित रविन्द्र गोयल, राजेश गुप्ता, गौरव मित्तल, राहुल नंदन अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, अशोक वर्मा, अमन वर्मा, देवी शरण मित्तल, दीपक सर्राफ आदि रहे मौजूद 
👉 *बुलंदशहर नगर पालिका परिषद की 10 दिसंबर को होगी बोर्ड बैठक, तीन सभासदों ने डीएम को पत्र देकर की बैठक के सुचारु संचालन के लिए एक एडवाईजर नियुक्त करने की मांग ।*
1. सभासद लक्ष्मन सिंह, ऋषिपाल सिंह और सुनील शर्मा टीटू ने दिए पत्र में लगाया है आरोप, बोर्ड बैठकों में अध्यक्ष की हठधर्मी के कारण महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर नहीं हो पा रही है चर्चा, जिससे बाईलॉज ओर शासनादेशों के विपरीत करा लिए जाते है प्रस्ताव पारित ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने