👉 *बिना फास्टैग लगे वाहनों को* नए साल में देना होगा दोगुना टोल टैक्स, NHAI ने जारी की गाइडलाइन 1. गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखवाने के खिलाफ बुलंदशहर में अभियान शुरु,* एआरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने आज कालाआम चौराहे पर अभियान चलाकर ऐसे 50 वाहनों के काटे चालान ।
👉 *सिटी क्षेत्र में पेंट व्यापारी पंकज बंसल के घर हुई लूट का मामला, ऊपरकोट चौकी इंचार्ज मेजर सिंह ने फरार बदमाश अमित की अहार क्षेत्र के गांव खनौदा में स्थित उसके घर जाकर की संपत्ति कुर्क की कार्रवाई ।*
1. लूट की घटना को तीन बदमाशों ने दिया था अंजाम, जिसमें एक बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल, जबकि दूसरे बदमाश ने कोर्ट में किया था सरेंडर ।
👉 *जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों मे 140 पकड़े गए कछुए,* इन्हे तस्करी के लिए ले जा रहे थे तस्कर, बोरों में भरे थे कछुए, जिन्हे तस्कर छोड़कर हुए फरार, पुलिस ने सभी कछुए वन विभाग को किए सुपुर्द ।
👉 *अनूपशहर थाना पुलिस ने तीन निर्दोष युवकों को बनाया बलात्कारी, दुष्कर्म की आई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपित युवकों को आनन फानन में भेज दिया जेल ।*
1. गांव सलामतपुर निवासी एक महिला ने गांव के तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए दी थी तहरीर, जिसके बाद उक्त महिला ने "किसी के बहकावे में आकर तहरीर देने और उसके साथ ऐसी कोई घटना ना होने का" पुलिस को सौपा था प्रार्थना-पत्र ।
2. लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके तीनों युवकों को भेज दिया जेल, तीनों को छुड़ाने के लिए दिनभर थाने में पड़े रहे परिजन, निर्दोष होने की देते रहे दुहाई, लेकिन पुलिस का नही पसीजा दिल !
👉 *पत्रकार यशपाल सिंह सोलंकी को शोक,* 78 वर्ष की आयु में पिता रविकरण सिंह का निधन, कई दिन से चल रहे थे अस्वस्थ, उनके पार्थिव शरीर का पैतृक सिकंद्राबाद तहसील क्षेत्र के गांव खानपुर में किया गया अन्तिम संस्कार ।
👉 *सिकंदराबाद थाने के इंस्पेक्टर दीक्षित कुमार त्यागी ने सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा हेतु उनके साथ की बैठक,* उनसे अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे और सेंसर लॉक लगाने का किया अनुरोध ।
👉 *व्यापारी नेता विजय कुमार गुप्ता वैश्य युवा संगठन के बने अध्यक्ष, मोहित अग्रवाल महामंत्री और लव गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की मिलीभगत जिम्मेदारी ।*
1. सोमवार रात संगठन के संस्थापक हितेश गर्ग और टीकाराम सिंघल की मौजूदगी में प्रशान्त गर्ग और चंद्र भूषण मित्तल की देखरेख में हुई नयी कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया!
👉 *यूपी गेट पर बुधवार 30 दिसंबर को किसानों की होगी महापंचायत,* इसमें भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी होंगे शामिल, महापंचायत में किसानों की संख्या दस हजार पार पहुंचने का किया जा रहा है दावा ।
👉 *21 दिसंबर को एटा के वकील राजेन्द्र शर्मा और उनके परिवार पर पुलिस बर्बरता और दुर्व्यवहार की घटना का इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, वहां के सीजेएम से जांच रिपोर्ट की तलब ।*
1. एटा के डीएम और एसपी को दिए निर्देश, सीजेएम को जांच में पूरा करे सहयोग, उनके द्वारा मांगी गयी जानकारी और दस्तावेज कराए जाय उपलब्ध ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know