👉 *दिल्ली विधानसभा में एक दिन के बुलाए गए विशेष सत्र में सदन की कार्रवाई शुरू होते ही जमकर हंगामा,* कृषि कानूनों को काला कानून बताते सीएम केजरीवाल ने इनकी प्रतियां सदन में फाड़ी, इसके बाद विधानसभा में 'जय जवान, जय किसान' के लगे नारे ।


👉 *दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में जिले से किसानों को जाने से रोकने के लिए आज सभी सीमाओं पर पुलिस की रही नाकेबंदी, विभिन्न क्षेत्रों से निकले किसानों को पुलिस ने जाने से रोका ।*
1. भाकियू नेता गुड्डू प्रधान ने रोके जाने पर किसानों के साथ दी गिरफ्तारी, कालाआम चौराहे पर किया धरना प्रदर्शन, की कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग ।

👉 *अस्थाई जेल में फैल रहा है कोरोना, आज दो और बंदियों की पाॅजीटिव आई है रिपोर्ट, इन्हे मिलाकर जिले में आज 17 और मिले है कोरोना संक्रमित केस ।*
1. जिले में अब तक 5730 हो चुकी है कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या, इनमें से 5403 लोग हो चुके है ठीक, जबकि 92 लोगों की हो चुकी है मौत ।

👉 *जिले में जैविक गन्ने से बने ORGANIC BOWL गुड़ का उत्पाद शुर, औरंगाबाद से व्यापारी नेता अंकुर अग्रवाल ने छह फ्लेवर में ऑर्गेनिक बाउल गुड़ बाजार में उतारा ।*
1. बुधवार को व्यापारी नेता ने हरिद्वार जाकर जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक महंत श्री हरि गिरि जी महाराज के कर कमलों से कराया लांच, इस मौके पर महामंडलेश्वर किन्नर गुरु श्री लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी रही मौजूद 

👉 *सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव सराय दूल्हा में एक किसान की संदिग्ध हालात में मौत,* पेड़ से लटका मिला शव, इसी गांव का रहने वाला है मृतक किसान श्यामलाल, हत्या आत्महत्या में उलझी पुलिस ।


👉 *भूसा बेचकर नोएडा से अपने गांव वापस लौट रहे युवक की ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत, ककोड़ और दनकौर थाने के बार्डर पर हुआ यह हादसा ।*
1. जहांगीरपुर क्षेत्र के गांव हसनपुर का रहने वाला है मृतक युवक मुनेश पुत्र रामखिलाड़ी, वापस लौटते समय ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से उसकी उसके नीचे दबने से हुई मौत ।


👉 *जहांगीरपुर के मुहल्ला पुवाईया निवासी CISF के जवान राजेंद्र सिंह की हार्ट अटेक से मौत,* दिल्ली के अशोक नगर स्थित मेट्रो स्टेशन पर थी तेनाती, दोपहर पार्थिव शरीर के गांव पहुंचने पर परिजनों ने गमगीन माहौल में किया अन्तिम संस्कार ।

👉 *कृषि कानून के समर्थन में दादरी में हुई किसान रैली,* जिले से बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपाई, जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया सहित प्रदेश के वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा व सभी विधायक और नेता व कार्यकर्ता हुए शामिल ।

👉 *अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय ने हत्यारोपी इमरान और शाकिर को सुनाई सजा, दोनों को उम्रकैद और 10-10 हजार रुपए अर्थदंड की सजा से किया दंडित ।*
1. कोतवाली देहात क्षेत्र की इन्द्रा कालौनी के रहने वाले है दोनों, 07.02.2013 को सिटी के मुहल्ला सरायधारी निवासी स्क्रेप व्यापारी अनीस से हत्या करके लूटी थी लाईसेंसी रिवाल्वर ।


👉 *कृषि कानून के विरोध में 19 दिसंबर को बड़ौत से खोला जाएगा मोर्चा, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे  किया जाएगा जाम, किसान अनिश्चितकालीन देगे धरना ।*
1. बड़ौत में चौधरी सुरेंद्र सिंह के आवास पर देशखाप के थांबेदारो की हुई बैठक, किया गया ऐलान, सरकार से आर-पार की होगी लड़ाई!

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने