👉 *दिल्ली की क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है*
 1- पुलिस ने इनके पास से 10 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये के करीब है.पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला और एक नाइजीरियन नागरिक को तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि ये सारी ड्रग्स बेंगलुरु जानी थी, जहां इसका इस्तेमाल रेव पार्टी में होना था
.👉 *जिले में कोरोना का कहर,* एक और जिन्दगी को लीला, रामघाट क्षेत्र के गांव गोकलपुर निवासी 55 वर्षीय रामखिलाड़ी यादव की कोरोना से हुई मौत 
👉 *सिटी क्षेत्र की खुर्जा गेट चौकी पर दलालों का रहता है जमघट, एक दलाल ने एक महिला से चौकी इंचार्ज के नाम पर की वसूली ।*
1. काम ना होने पर महिला ने एसएसपी से की शिकायत, चौकी इंचार्ज पर वसूली का लगाया आरोप तो चौकी पर दलालों के पड़े रहने का खुला खेल, एसएसपी ने मामले की सीओ सिटी को सौपी जांच ।
👉 *आयुर्वेद चिकित्सकों ने 68 तरह की सर्जरी किए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय को सराहा,* किया दावा इससे मरीजों को सर्जरी संबंधी उपचार के खर्चे में आयेंगी कमी, वहीं चिकित्सकों की कमी भी होगी दूर ।
👉 *बुलंदशहर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव का बजा बिगुल, अध्यक्ष व सचिव समेत 6 पदों पर 18 दिसंबर को पड़ेंगे वोट ।*
1. एल्डर कमेटी ने अधिवक्ता यशपाल राघव को चुनाव अधिकारी किया है नियुक्त, आगामी 11 दिसंबर को होंगे नामांकन ।
👉 *महिला थाने की प्रभारी बनी उपनिरीक्षक लक्ष्मी सिंह,* इससे पूर्व महिला सैल में थी तेनात, इंस्पेक्टर अरुणा राय के तबादले के बाद महिला थाने में प्रभारी का पद चल रहा था रिक्त ।
👉 *भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के पश्चिमी यूपी संगठन मंत्री बने राजीव चौधरी धनोरा, डॉ नितीश राणा को मिली मेरठ मंडल महामंत्री पद की जिम्मेदारी ।*
1. इस मौके पर प्रदेश महासचिव डॉ जगत सिंह सिसोदिया, प्रदेश संगठन मंत्री संजय शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बंटी सिंह लोधी व पश्चिम यूपी अनुसूचित मोर्चा जगपाल सिंह आदि रहे मौजूद ।
👉 *सिकंदराबाद पुलिस ने दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे भाकियू (भानू गुट) के किसानों को लुहारली टोल प्लाजा पर रोका, रोके जाने पर पुलिस की किसानों के साथ हुई नोकझोंक ।*
1. किसान टोल लेन में धरने पर बैठे, लगा लंबा जाम, करीब पांच घंटे धरने पर बैठने के बाद किसानों ने गांवों के रास्ते से पुलिस को चकमा देकर दिल्ली के लिए किया कूच ।
👉 *केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 14 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सरकार के भेजे गए लिखित प्रस्ताव को किया खारिज, कृषि कानूनों में संशोधन की बजाय उन्हें निरस्त करने की मांग पर अड़े ।*
1. किसानों ने आंदोलन को तेज करने का किया ऐलान, 14 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन और बीजेपी दफ्तरों का घेराव, 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा हाईवे को करेंगे बंद, उस दिन सभी टोल प्लाजा कर दिए जाएंगे फ्री ।  
👉 *दूसरे देशों तक पहुंचा कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसानों का जारी आंदोलन,* अमेरिका में किसानों के पक्ष में निकली रैलियां, वहीं, ब्रिटेन के एक सांसद ने ब्रिटिश संसद में उठाया यह मुद्दा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने