👉 *दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड ने तोड़ा रिकार्ड,* आज सीजन का सबसे ठंडा रहा दिन, लोगों की दिनभर छूटती रही कपकपी, गलन से सुन्न हो गए हाथ-पैर, न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री लुढ़ककर तीन डिग्री पर पहुंचा ।


👉 *अचानक बुलंदशहर पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल, जिले की कानून व्यवस्था का जाना हाल, वांछित व वारंटियों की धरपकड़ के अलावा नए साल के जश्न को लेकर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश ।*
1. कहा जेल में निरुद्ध अपराधियों की करते रहे मॉनिटरिंग, किसानों के आंदोलन के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए रखें सतर्क दृष्टि, एसएसपी संतोष कुमार सिंह समेत सभी राजपत्रित अधिकारी रहे मौजूद ।


👉 *मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र बंधन में बंधे 72 जोड़ें, आज 59 हिंदू व 13 मुस्लिम जोड़ों का आरएन निकुंजहाॅल में पंडित और मौलवियों ने रीति रिवाज से कराया विवाह/निकाह ।*
1. शासन से प्रत्येक जोड़े को 51-51 हजार रुपए की धनराशि का मिला दान दहेज, राज्यमंत्री अनिल शर्मा, सांसद भोला सिंह, सदर विधायक उषा सिरोही सहित प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद 


👉 *फ्रेट कॉरिडोर के ट्रेक पर दूसरे दिन 15 ट्रेने दौड़ी,* 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ाई गई गाडियां, मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन फ्रेट कारिडोर का किया था उदघाटन 


👉 *छतारी थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के चार गुर्गों को किया गिरफ्तार,* कब्जे से चोरी की एक इको गाड़ी, 10 किलो तांबे का तार और अवैध असलहा किया बरामद ।


👉 *बीबी नगर क्षेत्र के लुधपुरा रोड पर स्थित शराब के ठेके पर* चोरी, देर रात्रि में शटर तोड़कर 2,43,400 रुपए की नगदी ले गए चोर ।


👉 *सिकंदराबाद क्षेत्र के एक गांव में छुट्टी पर आए एक फौजी ने नशे में एक किशोरी के साथ की छेड़छाड़, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर फौजी को किया गिरफ्तार ।*
1. पुलिस कस्टडी में फौजी को दौरा पड़ने पर थाने में मचा हड़कंप, आनन फानन में उसे हाॅस्पिटल में कराया भर्ती ।


👉 *आपूर्ति विभाग की टीम ने गुलावठी क्षेत्र में गांव बराल के निकट गुरुजी फीलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर की छापेमारी, मौके पर बायोडीजल के नाम पर पकड़ी गई अवैध डीजल की बिक्री ।*
1. पंप पर 74.64 रुपए की दर से की जा रही थी डीजल की बिक्री, जबकि संचालकों ने 59.89 रुपए प्रति लीटर से की थी बायोडीजल की खरीद, टीम ने दोनों मशीनों के नोजिल किए सील, पंप संचालक विनय गर्ग व प्रतीक गर्ग के खिलाफ थाने में दी तहरीर ।


👉 *व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में छाया रहा शिकारपुर के सर्राफा व्यापारी अतुल मित्तल के साथ लूट का मामला, 27 दिन बाद ही खुलासा ना होने पर व्यापारियों ने नाराजगी ।*
1. पुलिस लाईन में आज एसपी क्रांइम शिवराम यादव ने बुलाई थी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक, व्यापारी सुरक्षा फोरम के जिला महामंत्री अनुज अग्रवाल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश गोयल सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी रहे मौजूद ।


👉 *मिर्जापुर के आईजी पीयूष श्रीवास्तव की फेसबुक पर बनी फर्जी आईडी, अज्ञात साइबर ठगों ने फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचित व रिश्तेदारों को मैसेंजर पर मैसेज करके की पैसों की डिमांड ।* 
1. फेसबुक पर फर्जी आईडी की जानकारी लगते ही हरकत में आई मिर्जापुर की साइबर टीम, फर्जी अकाउंट कराया बंद, साइबर ठगों की तलाश में कार्रवाई की शुरु ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने