👉 *नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद स्थित*
1- सिग्नेचर ब्रिज के बेहद नजदीक पिछले 10 वर्षों से उर्मिला रानी गौशाला चला रही है । लेकिन गायों को खिलाने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
👉 *थाना साहिबाबाद पुलिस* द्वारा 04 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से *चोरी की 02 मो0सा0 व 01 कार* एवं 04 अदद नाजायज चाकू बरामद*प्रेस विज्ञप्ति/दिनाँक:18.12.2020*
👉 *एन सीआर, लोनी, विधानसभा, से भारी संख्या में मेरठ पहुंचे किसान, सम्मेलन*संयोजक पं ललित शर्मा ने अन्नदाता, जिलाध्यक्ष और विधायक का जताया आभार*
1- शुक्रवार को भाजपा द्वारा मेरठ में केंद्र सरकार के कृषि कानून को लेकर आयोजित किये गए किसान सभा को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संबोधित किया। इस दौरान गाजियाबाद के लोनी विधानसभा समेत गाजियाबाद से भारी संख्या में अन्नदाताओं ने पहुंचकर केंद्र सरकार के कानून का समर्थन किया
👉 *जिले में कोरोना के आज सर्वाधिक 47 और मिले हैं नए संक्रमित केस,* इन्हें मिलाकर 5777 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 5428 लोग हुए हैं ठीक, जबकि 92 लोगों की हो चुकी है मौत ।
👉 *किसान आंदोलन में दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बुलंदशहर में रोका,* गुस्साए किसानों ने कालाआम चौराहे पर सड़क पर धरना देकर जमकर की नारेबाजी, पुलिस ने रोके किसानों को शाम तक रखा पुलिस लाईन
👉 *सिविल बार एसोसिएशन के संजय दीक्षित अध्यक्ष और कपिल मोहन बने सचिव, आज दोनों पदों पर हुआ कांटे का चुनाव ।*
1. अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता संजय दीक्षित ने 197 मत पाकर रविंद्र पाल तेवतिया को 54 मतों से किया पराजित, तीसरे स्थान पर आलोक सिंघल को मिले 68 मत ।
2. सचिव पद पर अधिवक्ता कपिल मोहन को 242 मिले मत, उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हरेंद्र शर्मा को 95 मतों से दी शिकस्त, अधिवक्ता चेतन गोयल ने जीत पर दोनों अधिवक्ता को दी बधाई ।
👉 *आईएमए ने की चिकित्सा प्रतिष्ठानों के रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे बढ़ाए जाने की मांग, अध्यक्ष डाॅ. विरेंद्र कुमार और सचिव डाॅ. संजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित सीएमओ को सौंपा ज्ञापन ।*
1. कहा, आगामी महीनों में संभावित बढ़ते कोरोना के कारण चिकित्सकों को रजिस्ट्रेशन कराने में होगी परेशानी, चिकित्सक इस समय कोविड-19 सुविधाओं में हैं लगे हुए, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीन माह और आगे बढ़ाई जाए
👉 *जिले के कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों को दी श्रद्धांजलि, अध्यक्ष सच्चिदानंद गौड़ के नेतृत्व में गुरुवार शाम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सिटी क्षेत्र में निकाला केंडल मार्च ।*
1. पूर्व शहर अध्यक्ष सैय्यद मुनीर अकबर सहित सुनील चरौरा, यूथ अध्यक्ष पौरूष शर्मा, मुस्तफा खान, हर्षवर्धन बाल्मिकी, धर्म सिंह, सुशील चौधरी, राकेश भाटी, आरिफ कुरैशी, सुभाष शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, आदर्श देव शर्मा, आरपी गुप्ता, चुन्नू पहलवान आदि रहे मौजूद
👉 *दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया BJP को झटका,* कहा- केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे महापौरों को हटाए पुलिस
👉 *पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने* किसान आंदोलन को बताया जायज, कहा- किसानों का समर्थन करना सरकार का विरोध नहीं ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know