👉 *दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गाजीपुर बॉर्डर, पर किसानों का जमावड़ा*।
 भारी तादाद में किसानों का आना नही रुक रहा। दूरदराज से भी किसानों का डेरा। सरकार के खिलाफ किसानों का वादा खिलाफी का आरोप। गुरुवार को होगी केंद्र सरकार के मंत्रियों से किसान संघठन की वार्ता।

👉 *नई दिल्ली:  भारतीय अपराध जाँच ब्यूरो ट्रस्ट, सच्चाई, सेवा, समर्पण* {आई0सी0आर 0बी0टी} ने अन्नदाता किसानों का  किया समर्थन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,  ए ,शर्मा, व  राष्ट्रीय वाइस प्रेसिडेंट, जे .के कुशवाह,  ने भरी हुंकार,
ए.शर्मा, ने कहा किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगा,  भारतीय अपराध जाँच ब्यूरो ट्रस्ट, कृषि कानून के विरोध में नई दिल्ली अंबेडकरनगर राष्ट्रीय महासचिव, दिल्ली,  भरत लाल सूद की देख रेख में पैदल मार्च निकाला गया व संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा,

, 👉 *उत्तर प्रदेश विधान परिषद की चुनाव मतगणना कल,* 199 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला, शिक्षक व स्नातक कोटे की 11 सीटों पर 72 जिलों में 1 दिसंबर को हुआ था मतदान ।

👉 *जिले में आज 23 और मिले है नये कोरोना पाजिटिव,* इन्हे मिलाकर 5416 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 5027 लोग हो चुके है ठीक, जबकि 88 लोगों की हो चुकी है मौत 

👉 *सिटी क्षेत्र के गांव मऊखेड़ा में एक विधवा महिला का यौन शोषण, गांव के ही एक युवक पर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने और गर्भ ठहरने पर शादी करने से इंकार करने का आरोप ।*
1. महिला ने एसएसपी से लगाई आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की गुहार, सौपा प्रार्थना पत्र, एसएसपी ने सिटी पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश ।

👉 *किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरा राष्ट्रीय लोकदल,* कृषि कानून के विरोध में प्रीत विहार से निकाला पैदल मार्च, कलक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एडीएम प्रशासन को सौंपा ज्ञापन 

👉 *मिशन शक्ति अभियान के तहत अनूपशहर में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहुंची इंस्पेक्टर अरुणा राय,* बालिकाओं को सुरक्षा के टिप्स व हेल्पलाइन 1090, 181, 112 व 1098 की दी  जानकारी

👉 *ककोड़ क्षेत्र में 19 नवम्बर को मिनी बैक संचालक सुलेख चंद के साथ हुई थी लूट, 13 दिन बीतने के बाद भी पुलिस लुटेरों को पकड़ना तो दूर नही लगा पाई है कोई पता ।*
1. पीड़ित ने आज सोशल मीडिया पर जारी किया है एक वीडियो, लूट का खुलासा ना होने पर भूख हड़ताल पर बैठने की दी है चेतावनी ।

👉 *सिकंदराबाद क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की हत्या,* आज सुबह गांव मौलाबाद के जंगल में झाड़ियों में खून से लथपथ पड़ा मिला शव, पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।

👉 *जनपद न्यायालय के केंद्रीय सभाकक्ष में 12 दिसंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जिसे सफल बनाने के लिए आज पारिवारिक मामलों से संबंधित अलग-अलग दो बैठकों का हुआ आयोजन ।*
1. एक बैठक की परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हरकेश सिंह तथा दूसरी बैठक की नवम अपर जिला सत्र न्यायाधीश पल्लवी अग्रवाल ने की अध्यक्षता ।
2. दोनों बैठकों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लगने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद लगाए जाने एवं उनके निस्तारण के लिए किया गया विचार विमर्श ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने