👉 *नई दिल्ली:  नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी,* आंदोलन के बीच संत बाबा राम सिंह ने खुद को गोली मारी, उपचार के दौरान मौत ।

👉 *यूपी में इस साल के आखिर से कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी तेज,* हेल्थ ऐंड फैमिली वेलफेयर विभाग ने तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी की रद्द, दिसंबर के अंत या जनवरी के शुरुआत से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन ।
👉 *जिले में कोरोना से एक और मौत, इसे मिलाकर 92 हो गई मृतक संख्या ।*
1. आज 14 और मिले है नये कोरोना संक्रमित केस, इन्हे मिलाकर 5713 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 5392 लोग हो चुके है ठीक ।

👉 *एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर मंगलवार रात* अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर कहर बनकर टूटी जिला पुलिस, आठ शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामद ।

👉 *सिटी क्षेत्र की अंबा कालौनी में मर्डर, रिटायर्ड फौजी ने शराब के नशे में अपने दोस्त को गोली मारी, उपचार के दौरान मौत ।*
1. सलेमपुर क्षेत्र के गांव रहमापुर स्यावली का रहने वाला है मृतक संजीव शर्मा, सोमवार को अपने दोस्त राजेंद्र कुमार के साथ अंबा कालौनी में पी थी शराब, इस दौरान उसे लग गई गोली ।
2. उपचार के दौरान मंगलवार को मेरठ मैडिकल में हो गई मौत, मृतक के परिजनों ने राजेंद्र को नामजद करते हुए सलेमपुर थाने में दर्ज कराई है रिपोर्ट ।



👉 *किसान एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने चोला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर* अजय सिंह को प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के नाम संबोधित सौंपा ज्ञापन, की कोरोना के चलते बंद की गई लोकल ट्रेनें चलाए जाने की मांग ।

👉 *दिल्ली जाने से रोके गए स्याना क्षेत्र में किसान,* भाकियू एनसीआर के महासचिव मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने आज दिल्ली के लिए किया था कूच, स्याना में पुलिस ने किसानों को जाने से रोका ।

👉 *औरंगाबाद कस्बे में मंगलवार देर रात बदमाशों ने तीन दुकाने खंगाली, कूमल करके लाखों रुपए की नगदी व अन्य कीमती सामान पर किया हाथ साफ ।*
1. बदमाशों ने औरंगाबाद गढ़ मुक्तेश्वर हाईवे पर स्थित अंकुर किराना स्टोर, एसएस ट्रेडर्स और भगवती खड़ भंडार की दुकानों में किया कूमल, चोरी की बढ़ रही घटनाओं से व्यापारियों में रोष 

👉 *बनवारी लाल कंछल से अलग हुए व्यापारी नेता लोकेश अग्रवाल  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के नाम से एक अलग नया संगठन किया खड़ा ।*
1. बुलंदशहर में आज संगठन का किया विस्तार, समाजसेवी दीपू गर्ग को जिलाध्यक्ष पद की सौपी कमान, विकास शर्मा, निमिष अग्रवाल और शुभम रस्तोगी को प्रदेश स्तर पर प्रांतीय संयुक्त संगठन महामंत्री/मंत्री के पद पर दिया है स्थान। 

2. जिला इकाई में विशाल जालान बने है महामंत्री, मो. जाकिर कोषाध्यक्ष और नीरज अग्रवाल उपाध्यक्ष, जबकि जिले की युवा इकाई में तरुण अग्रवाल को जिलाध्यक्ष पद का सौपा है दायित्व 

👉 *संभल जिले में आज तड़के भीषण सड़क हादसा, बुलंदशहर जिले में तेनात एक आरक्षी समेत 8 लोगों की मौत, 22 से अधिक लोग घायल ।*
1. घने कोहरे में गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस गैस से भरे कैप्सूल टक्कर से भिड़ी, मृतकों में बुलंदशहर जिले में तेनात आरक्षी रोहित राणा भी है शामिल ।
2. मृतक 25 वर्षीय आरक्षी रोहित की डायल-112 पर नरौरा में थी डयूटी, मंगलवार रात 7 बजे डयूटी समाप्त होने के बाद बिना छुट्टी लिए चला गया था चंदौसी अपने घर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने