👉 *नई दिल्ली: नो फार्मर नो फूड किसानों ने सरकार को नींद से जगाया नो फार्मर,*:
1- किसानों ने सरकार को नींद से जगाने के लिए किया पैदल मार्च। नो फार्मर, नो फ़ूड के बैनर रहे साथ। जिला प्रशासन को किया आने वाले समय के लिए किया अलर्ट 

👉*गाजियाबाद पुलिस*
दो दिवसीय वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था*
1- जनपद में दो दिवसीय वीवीआइपी कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक *श्री कलानिधि नैथानी* के निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
जनपदीय पुलिस द्वारा *कार्यक्रम स्थल एवम् मुख्य मार्गो, चौराहों संवेदनशील स्थानों* के आसपास प्रभावी सतर्कता, चेकिंग लगातार की जा रही है। तथा कार्यक्रम के मद्देनजर समुचित पुलिस प्रबंध की पुख्ता व्यवस्था की है। जिससे किसी भी प्रकार की कोई असहज स्थिति उत्पन्न ना होने पाए।

👉 दिल्ली एन सीआर: गाजियाबाद थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा 06 शातिर चोर/स्नैचर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की i-10 कार, 01 मोटरसाइकिल, 07 मोबाइल फोन, अवैध असलहा मय जिंदा कारतूस व चाकू बरामद।

👉* गाजियाबाद: बिशन ढिंडार नेहवाल एवं कर्नल सुधीर चौधरी ने देश में चल रहे किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के विरोध में
1-  सैंकड़ों किसानों साथ दिल्ली- सहारनपुर राजमा-र्ग पर भौपुरा चौक पर धरना दिया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है कि किसान जिसे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। उसे आज अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए इस कड़कड़ाती ठंड और बारिश में सड़क पर संघर्ष करना पड़ रहा है

👉 *नगर पालिका के सभी ईओ अपने कार्यालयों से बाहर निकलकर अपने क्षेत्रों में करेंगे भ्रमण,* कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ करेंगे विधिक कार्रवाई, नगर निकायों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में एडीएम प्रशासन रवीन्द्र कुमार ने दिए निर्देश ।

👉 *रालोद के पूर्व विधायक दिलनवाज खां ने सरकार पर लगाया मनमानी और किसानों के उत्पीड़न का आरोप,* कहा हाईकमान के निर्देश पर सोमवार को भूड़ चौराहा पर सुबह 11 बजे सरकार की बुद्धि शुद्धि और किसान कल्याण के लिए किया जायेगा हवन ।

 👉 *समाजसेवी एवं उद्योगपति धीरेंद्र पाल सोलंकी ने जिले में एक बार फिर नए सिरे से की गुरुजी भोग प्रीमियम आटा की शुरुआत,* गांव हजरतपुर खुर्जा जीटी रोड पर स्थित उनकी "जय भगवती जनरल एंड फ्लोर मिल" का हुआ भव्य शुभारंभ ।
1. केंद्र सरकार के स्टील मंत्री फग्गन सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद, मिल के शुभारंभ पर CMD धीरेन्द्र पाल सोलंकी को दी शुभकामनाएं 

👉 *डीएम रविंद्र कुमार ने गुलावठी विकास खंड के गांव पंचायत कोटा में संचालित अस्थाई गौशाला का किया निरीक्षण,* गौवंशों के लिए भूसा, चारा, पानी एवं शीत लहर से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा ।

👉 *यूपी के डीजीपी सीओ दौराला संजीव दीक्षित और कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर* व उनकी टीम को देंगे प्रशस्ति पत्र, शासन से दो लाख रुपए नगद मिलेगा पुरस्कार, बीते दिन पुलिस टीम ने 5 करोड रुपए कीमत की पकड़ी थी चरस ।

👉 *तमिलनाडू में सीबीआई की कस्टडी में रखा* 45 करोड़ का का 103 किलोग्राम सोना गायब, मद्रास हाईकोर्ट ने सीबी सीआईडी को मामले की सौपी जांच ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने