👉 *सिटी क्षेत्र के डीएम रोड पर मैरिज होम बनाने के नाम पर 1.53 करोड़ की ठगी,* दिल्ली निवासी रामभूल सिंह ने बुलंदशहर के कुश अग्रवाल समेत तीन पर कराई एफआईआर ।
👉 *48 घंटे बाद ही बुलंदशहर के सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का इसी पद पर मिर्जापुर तबादला,* बुधवार रात संभाला था कार्यभार, शासन ने उनके स्थान पर यहां मिर्जापुर से जगदंबा सिंह को किया तेनात 
👉 *बुलंदशहर में कई माह से रिक्त पड़ा है एडीएम न्यायिक का पद,* एडीएम वित्त मनोज सिंघल इसी माह 31 दिसंबर को हो रहे हैं सेवानिवृत्त ।
👉 *अलीगढ़ जिले की पुलिस, नोएडा के सेक्टर 62 में पकड़े गौकश गुलजार कुरैशी और रिजवान, सेक्टर 58 के थाना प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार ।*
1. एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में हुई मुठभेड़, पुलिस ने जबावी फायरिंग में दोनों को गोली मारकर किया घायल, दोनों की गिरफ्तारी पर बुलंदशहर और अलीगढ़ जिले से 25-25 हजार रुपए का इनाम था घोषित ।
2. आहार थानाक्षेत्र में हुई गौकशी की घटना में वांछित थे दोनों गौकश, गौकशी होने पर एसएसपी ने उस समय आहार थाने पर नियुक्त प्रभारी अवनीश सिंह को किया था सस्पैड ।
👉 *सिकंदराबाद पुलिस ने सोनू हत्याकांड का किया खुलासा, नशे में गाली गलौज करने पर उसके साथी ने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर की थी गोली मारकर हत्या ।*
1. गांव बरमदपुर निवासी सोनू का 2 दिसंबर को गेसूपुर भराना रोड पर मिला था गोली से छलनी शव, पुलिस ने उसकी हत्या में गांव खनोदा निवासी मुन्ना उर्फ मुनेंद्र को किया है गिरफ्तार  
👉 *जिला कारागार पहुंची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम,* सचिव अशोक कुमार सिंह IX ने बंदियों को "मानवों के मूल अधिकार और कर्तव्यों" की दी जानकारी, नामित अधिवक्ता सत्य प्रकाश शर्मा और डिप्टी जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी रहे मौजूद ।
👉  *आयुर्वेदिक चिकित्सकों के सम्मेलन में बोले वैद्य हितेश कौशिक, आयुर्वेद में अनादि काल से हो रही है सर्जरी, आज के समय में भी आयुर्वेद पूर्णतया कारगर चिकित्सा पद्धति हुई है साबित ।*
1. उन्होने केंद्र सरकार से की मांग, आयुर्वेद को राष्ट्रीय चिकित्सा पद्धति किया जाय घोषित, सम्मेलन में जिलाध्यक्ष डाॅ. शिवकुमार शर्मा, डाॅ. पालीवाल, डाॅ. अजय खन्ना, डाॅ. सतीश शर्मा आदि रहे मौजूद ।
2. सम्मेलन से पूर्व दिल्ली रोड स्थित समता आयुर्वैदिक सेंटर पर आज दूसरे दिन भी लगा शिविर, विभिन्न असाध्य रोगों के 165 लोगों का किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ।
👉 *4वीं पुण्यतिथि पर जिलेभर में याद किए गए उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक नरेंद्र अग्रवाल, बुलंदशहर में संगठन के कार्यालय पर उनकी आत्मा की शांति हेतु हुआ हवन, दी गई श्रद्धांजलि ।*
1. इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल सहित विजय गुप्ता, सुभाष तायल, शरद त्रिवेदी, राकेश मित्तल, पृथ्वीराज सिंह, बबलू ठाकुर, दिग्विजय सिंह सिरोही, प्रदीप चौधरी आदि भारी तादाद में व्यापारी रहे मौजूद ।
2. जहांगीराबाद में संगठन के विधानसभा अध्यक्ष संजय कंसल ने उनकी याद में कराया हवन, दी श्रद्धांजलि, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित हसमुद्दीन सैफी गणेश गर्ग, सलीम सैफी आदि रहे मौजूद ।
👉 *सिविल बार एसोसिएशन का 18 दिसंबर को होगा चुनाव, अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय टक्कर,  संजय दीक्षित, आलोक सिंघल और रविन्द्रपाल तेवतिया ने किया है  नामांकन ।*
1. महासचिव पद पर अधिवक्ता कपिल मोहन और हरेन्द्र कुमार शर्मा ने किया है नामांकन, जबकि अनुपमा रघुवंशी उपाध्यक्ष, अजय कुमार कोषाध्यक्ष, सुरेश यादव सह सचिव जनरल और जयदीप शर्मा सह सचिव लाइब्रेरी के पद पर चुने गए है निर्विरोध ।
👉 *परिषदीय स्कूलों में छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं पर संकट के बादल, परीक्षाएं कराने के लिए जिले में शासन स्तर से नही कोई आदेश ।*
1. प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे दो लाख से अधिक छात्र/छात्राओं को किया जा सकता है प्रमोट, मार्च माह से स्कूल बंद होने के कारण शासन परीक्षाओं को लेकर नही ले सका है कोई फैसला ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने