👉 *नई दिल्ली*:
पुलिस टीम द्वारा एनसीआर क्षेत्र में लूट/स्नैचिंग करने वाले 02 शातिर बदमाश गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा मय जिंदा कारतूस, लूट के 9700 रुपये नकद, 01 मोबाइल फोन व 01 फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद।
👉 *आर-पार के मूड में किसान,* केंद्र सरकार को दी है चेतावनी, उनकी मांग नही हुई पूरी तो रेलवे ट्रैक को कर देंगे अवरुद्ध, जल्द ही तारीख की कर दी जाएगी घोषणा ।
👉 *नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 184.12 करोड़ का बजट हुआ पास, मात्र 15 मिनट में रखे गए सभी 38 प्रस्ताव बहुमत के साथ हो गए पास ।*
1. तीन सभासदों ने कुछ प्रस्तावों पर अपनी आपत्तियां कराई दर्ज, बोर्ड बैठक की अध्यक्ष मनोज गर्ग ने की अध्यक्षता, जबकि ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने किया संचालन ।
👉 *आयुर्वेद चिकित्सकों को सर्जरी का अधिकार दिए जाने के विरोध में शुक्रवार 11 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे जिलेभर में आईएमए से जुड़े चिकित्सक, सिर्फ नॉन कोविड एवं क्रिटीकल सेवाएं रहेगी चालू ।*
1. आईएमए अध्यक्ष डाॅ. वीरेन्द्र कुमार और सचिव डा. संजीव अग्रवाल ने दी जानकारी, मिक्सोपेथी के सख्त खिलाफ है आईएमए, इससे हमारे देश में चिकित्सकों की गुणवत्ता हो जायेगी काफी कम ।
👉 *कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अड़ौली का योगेश की मौत का मामला, पिता ने गांव के रिषीपाल और उसके पुत्र को ठहराया मौत का जिम्मेदार, दोनों के खिलाफ धारा 306 के तहत दर्ज कराई रिपोर्ट ।*
1. लगाया दोनों नामजद 10 हजार रुपए के लेन-देन को लेकर मृतक को करते थे प्रताड़ित, जिससे परेशान आकर उसने 25 नवम्बर को कर ली थी आत्महत्या
👉 *हाथ मिलती रह गई नरौरा थाना पुलिस, राजस्थान के भरतपुर जिले में पकड़ा गया सर्राफ रोहतास वर्मा का हत्यारा, अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर की थी लूट का विरोध करने पर हत्या ।*
1 नरौरा के ही दो लोगों ने की थी मुखबिरी, बुलंदशहर पुलिस ने भरतपुर जाकर पकड़े गए बदमाश से की पूछताछ, दोनों मुखबिर किए गिरफ्तार, घटना में शामिल बाकी फरार बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए धड़ाधड़ दे रही दबिश
👉 *अरनिया क्षेत्र में गांव रोहिन्दा के निकट हाईवे पर सड़क पर दौड़ी मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाईक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत ।*
1. गांव हलपुरा निवासी ओमपाल का इकलौता पुत्र है मृतक युवक संदीप, बहन की शादी के लिए दोपहर में खुर्जा से लेकर आ रहा था सामान ।
👉 *सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चेती स्याना थाना पुलिस,* आनन फानन में डबल बैरल बंदूक से फायरिंग कर रहे युवक को किया चिन्हित, उसके खिलाफ़ मुकदमा किया दर्ज ।
👉 *जिले में कोरोना से आज एक और मौत, गांव सूजापुर निवासी 63 वर्षीय पूरन सिंह की आज ही कोरोना पाॅजिटिव आई थी रिपोर्ट, उपचार के दौरान आज ही कोरोना से हारा जिन्दगी की जंग ।*
1. आज 20 और लोगों में मिले है कोरोना के संक्रमण, इनमें कोषागार के दो कर्मी भी है शामिल, इन्हे मिलाकर जिले में अब 5581 हो गई है संख्या, इनमें से अब तक 5218 लोग हो चुके है ठीक, जबकि 91 लोगों की हो चुकी है मौत ।
👉 *अदालत ने सीबी सीआईडी के तत्कालीन एसपी व निलंबित डीआईजी अरविंद सेन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट किया जारी,* पशुपालन विभाग में आपूर्ति के नाम पर इंदौर के व्यापारी से करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपियों को बचाने के लिए 35 लाख रुपये लेने का आरोप ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know