100 प्रतिशत योगदान करने वाला पहला क्लब बना इलीट
नगर के एक होटल में रोटरी क्लब इलीट का हुआ कार्यक्रम मिर्जापुर। रोटरी क्लब इलीट की ओर से रविवार की रात को नगर के महंथ शिवाला स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक गवर्नर केेके श्रीवास्तव व असिस्टेंट गर्वनर अमित आहूजा रहे। क्लब की प्रथम महिला शमिनी अग्रवाल ने बुके देकर अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, गणेश वंदना, राष्ट्रगान के बाद मोटिवेशनल सांग के साथ किया गया।
डिस्ट्रिक गर्वनर ने रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट को उनके द्वारा कोविड के दौरान किए गए सभी सेवा कार्यो के लिए विशेष रूप से बधाई देकर सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने रोटरी फाउंडेशन में 100 प्रतिशत योगदान का चेक डीजी को सौंपा। इलीट 100 प्रतिशत योगदान करने वाला पहला क्लब बन गया। इसके लिए डीजी ने पूरे क्लब को बधाई दी। इस दौरान गर्वनर ने चार निर्धन कन्याओं को साइकिल का विरतण किया। नए सदस्यों को पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में परवेज खान, विक्रम जैन, अनुराग त्रिपाठी, दुर्गा चौधरी, अनिल अग्रवाल, निलेश पुरवार, शैलेेंद्र कटारे, संजय कटारे, विष्णु खंडेलवाल, रवि जैन, रोहित अग्रवाल, शालीनी अग्रवाल, ज्योति बजाज, पूजा अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, स्मिता, सारिका जैन, उमा त्रिपाठी, मधु पुरवार आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know