👉*दिल्ली बॉर्डर पर किसानों ने डाला डेरा यातायात बुरी तरह बाधित*
 1. दिल्ली जाने के लिए अलीगढ़, हाथरस, आगरा, और गौतम बुद्ध नगर के सैकड़ों किसान नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पहुंच गए हैं किसानों ने बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम कर दिया है मुख्य मार्ग पर अपने ट्रैक्टर ट्राली खड़े करके धरना दे रहे हैं किसानों का कहना है कि वह दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहुंचकर धरना देना चाहते हैं

👉*एन.सी.आर,थाना क्षेत्र के डी. एल .एफ ,अंकुर विहार में फटा सिलेंडर*
 1. देर शाम फर्स्ट फ्लोर में  किराएदार रवि पुत्र  रमेश चंद्र की पत्नी किचन में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से आग लगने से बुरी तरह झुलसी रवि की माता भतीजी एवं एक दुकानदार भी आग बुझाते समय झुलसे सभी को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया

👉*बुलंदशहर हवा में अब फिर से घुलने लगा है जहर,*
 1.जिले का आज 317 दर्ज किया गया है एक्यूआई, दो दिन से ऑरेंज जोन में था, अब रेड जोन में आ गया है जिला ।

☛ *यूपी विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक 11 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से शाम 5 तक पड़े वोट, 3 दिसंबर को होगी मतगणना ।*
1. भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्‍न शिक्षक संगठन और निर्दलीय मिलाकर कुल 199 प्रत्‍याशी आजमा रहे हैं अपनी किस्मत, इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी ने कर लिया था किनारा । 

☛ *बुलंदशहर में एक कोरोना पाॅजीटिव ने किया मतदान,* 

1.बीबी ब्लॉक निवासी एक कोरोना पॉजिटिव ने मतदान के अंतिम घंटे में पीपीई किट पहनकर अपने मत का किया प्रयोग ।


☛ *जिले में कोरोना की तेजी से बढ़ रही है रफ्तार, आज 35 और मिले है नये संक्रमित केस, इन्हे मिलाकर अब 5393 हो गई है संख्या,* इनमें से अब तक 4996 लोग हो चुके है ठीक ।
1. कोरोना संक्रमित 88 लोग अब तक तोड़ चुके हैं दम, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर 85 दर्ज है मृतक संख्या 


☛ *खुर्जा देहात क्षेत्र में पकड़ा गया शराब तस्कर गौतम, खुर्जा नगर की बुद्ध विहार कालौनी का है रहने वाला, थाना प्रभारी आनंदवीर मलिक ने सोमवार रात चैकिंग के दौरान किया गिरफ्तार ।*
1. कार से लेकर आया था दिल्ली से कम कीमत पर 80 लीटर देशी शराब, पुलिस ने बरामद शराब को किया जब्त, कार को किया सीज ।

☛ *यातायात माह नवम्बर का समापन, कालाआम चौराहे पर हुए समापन समारोह में एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि रहे मौजूद*
1. इस दौरान उन्होने यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की, उत्कृष्ट कार्यों पर ट्रेफिक पुलिस के जवानों को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित ।
2. एसपी क्रांईम शिवराम यादव, एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्र, सीओ सिटी संग्राम सिंह, एआरटीओ राजीव बंसल, नगर पालिका ईओ और टीआई शौर्य कुमार रहे मौजूद ।

☛ *एसएसपी ने यातायात माह के समापन पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की दी नसीहत, रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स के सहयोग से हेलमेट धारण किए दुपहिया वाहन चालकों को बुके देकर किया प्रोत्साहित ।*
1. बगैर हेलमेट पहने सड़क पर वाहन दौड़ा रहे दुपहिया वाहन चालकों को पहनाया हेलमेट, दी चेतावनी बगैर हेलमेट वाहन चलाने पर किया जायेगा जुर्माना ।

☛ *यूपी में 16 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 43 आईपीएस अफसरों के तबादले, इनमें 2015 बैच के 10 आईपीएस अफसरों को जिलों की सौंपी गई है कमान, जबकि 6 जिलों के कप्तान एक जिले से दूसरे जिले में किए गए है स्थानांतरित ।*
1. 2016 और 2017 बैच के आईपीएस अधिकारियों को जिलों में सहायक पुलिस अधीक्षक के पदों पर दी गई है तेनाती, दो साल से एक जिले में जमे फिरोजाबाद, अमरोहा, संभल, कन्नौज और ललितपुर के बदल दिए गए है एसपी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने