भारत ने शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रन की पारी के बाद हार्दिक पांड्या की आक्रामक बल्लेबाजी के बूते टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। सिडनी में रविवार को हुए दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हार झेलनी पड़ी। मेहमान टीम ने इस तरह वन-डे श्रृंखला में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया। यह भारत की ऐतिहासिक टी-20 जीत थी। भारत ने जैसे ही 195 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को दो गेंद रहते हासिल किया उसने टी-20 में लगातार 10वीं जीत दर्ज कर ली। यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत का अबतक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, इसी के साथ टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जुलाई 2018 से नवंबर 2018 तक पाकिस्तान ने लगातार नौ टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते थे। इस दौरान पाक टीम ने ट्राई सीरीज में जिम्बाब्वे को और फिर दो बार ऑस्ट्रेलिया को हराया, इसके बाद यूएई में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को तीन तीन बार हराया। विराट की टीम इंडिया ने शुक्रवार को कैनबरा टी-20 जीतकर ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। भारतीय टीम पिछले साल दिसंबर 2019 से अजेय है। हैदराबाज में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराते हुए टीम इंडिया ने अपना यह विजयी रथ शुरू किया था। इसके बाद साल की शुरुआत में श्रीलंका को 2-0 से फिर न्यूजीलैंड को उसी के घर में जाकर 5-0 से रौंदा था। अब ऑस्ट्रेलिया को भी उसी की सरजमीं पर लगातार दो मैच में पटकते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। वैसे सर्वाधिक टी-20 इंटरनेशनल जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। इस टीम ने 2018 से 2019 तक 12 मैच जीते। दूसरे क्रम पर भी इसी दल का नाम आता है, तब 2016 से 2017 के बीच 11 जीत मिली थी। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्वीप कर लेती है तो वह अफगानिस्तान के 11 मैच के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी और टी-20 रैंकिंग में दूसरा स्थान भी पा लेगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने