लखनऊ: 09 दिसम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल दिनांक 10 दिसम्बर, 2020 को जनपद गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी ‘पूर्वांचल का सतत विकास: मुद्दे, रणनीति एवं भावी दिशा’ के उद्घाटन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करेंगे। यह राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी 10 से 12 दिसम्बर, 2020 तक आयोजित की जा रही है। इस वेबिनार व संगोष्ठी में आयोजित विभिन्न सत्रों के तहत मंत्रिमण्डल के सदस्य, शिक्षाविद्, वैज्ञानिक, निवेशक, उद्यमी, बैंकर्स, शोधार्थी, अध्येता आदि सम्मिलित होंगे।
इस राष्ट्रीय वेबिनार व संगोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित सत्र आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 10 दिसम्बर, 2020 को प्राथमिक क्षेत्र से सम्बन्धित गन्ना, चीनी मिलों और औद्योगिक विकास पर टेक्निकल सत्र आयोजित किया जाएगा। दिनांक 11 दिसम्बर, 2020 को कृषि, मत्स्य, रेशम एवं खादी ग्रामोद्योग, डेयरी एवं खाद्य तकनीक, कृषि अनुसंधान तथा आॅर्गेनिक खेती आदि विषयों पर विभिन्न तकनीकी सत्रों के तहत चर्चा की जाएगी। दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 को कृषि विकास, वन विकास, पशुपालन व मत्स्य आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
राष्ट्रीय वेबिनार एवं संगोष्ठी के तहत 03 दिवसों में निर्माण, सेवा, सामाजिक, जल आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर भी तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। दिनांक 11 दिसम्बर को विशेष समूहों के विकास पर गोष्ठी होगी। साथ ही, बैंकर्स मीट का भी आयोजन किया गया है। दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 को विशेष सत्र के तहत औद्योगिक विकास के सम्बन्ध मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।
-------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know