सीमावर्ती क्षेत्रों में झंडा दिवस की यादगार में स्कूलों में प्रतीक टिकट खरीदने की अपील शिक्षकों ने छात्रों से की। शिक्षक आरएन शर्मा ने श्री राम प्यारे स्कूल में कहा कि प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।झंडा दिवस यानी देश की सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का दिन उन जांबाज सैनिकों के प्रति एकजुटता दिखाने का दिन,जो देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए।सेना में रहकर जिन्होंने ना कि सीमाओं की रक्षा की, बल्कि आतंकवादी व उग्रवादी से मुकाबला कर शांति स्थापित करने में अपनी जान न्योछावर कर दी।अतः हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि वे 7 दिसंबर को सैनिकों के सम्मान एवं उनके कल्याण में अपना योगदान दें। इस धनराशि का संग्रहण किया जाता है। यह धन लोगों को झंडे का एक स्टीकर देकर एकत्रित किया जाता है।
बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know