मुख्यमंत्री के समक्ष बी0सी0 सखी के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण

बी0सी0 सखी के रूप में चयनित सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित 
कर कार्य स्थल पर तैनात करने की कार्यवाही तेजी से की जाए: मुख्यमंत्री

बी0सी0 सखी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग 
सुविधाओं की उपलब्धता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी

बी0सी0 सखी के माध्यम से बड़े पैमाने पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे

चयनित बी0सी0 सखी का प्रशिक्षण 15 दिसम्बर, 2020 से प्रारम्भ किया जाएगा

लखनऊ: 08 दिसम्बर, 2020

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि बी0सी0 (बिजनेस करेस्पाॅण्डेन्ट) सखी के रूप में चयनित सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कर उन्हें कार्य स्थल पर तैनात करने की कार्यवाही तेजी से की जाए। बी0सी0 सखी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं की उपलब्धता से ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। बी0सी0 सखी के माध्यम से बड़े पैमाने पर महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इससे महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार के निरन्तर प्रयासों को नये आयाम मिलेंगे।
    मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर बी0सी0 सखी के सम्बन्ध में एक प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर रहे थे। प्रस्तुतीकरण अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि चयनित बी0सी0 सखी का प्रशिक्षण 15 दिसम्बर, 2020 से प्रारम्भ किया जाएगा। बी0सी0 सखी के चयन में स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा, समूह सखी, स्वयं सहायता समूह की सदस्य/पदाधिकारी को वरीयता प्रदान की गई। बी0सी0 सखी के लिए प्रथम चरण में 56 हजार 875 आवेदक शाॅर्टलिस्ट किए गए हैं।
    मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में  एक अभ्यर्थी को शाॅर्टलिस्ट किया गया है, जिन्हें पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त सर्टिफिकेशन हेतु आई0आई0बी0एफ0 द्वारा आॅनलाइन परीक्षा करायी जाएगी। परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने की स्थिति में वेटिंग लिस्ट की अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण पर भेजा जाएगा। सर्टिफिकेशन के उपरान्त पुलिस वेरिफिकेशन की कार्यवाही की जाएगी।
   मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि चयनित बी0सी0 सखी को डेस्कटाॅप कम्प्यूटर/लैपटाॅप/पाॅश मशीन, कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट रीडर/इण्टीग्रेटेड इक्विपमेण्ट के लिए 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। इक्विपमेण्ट क्रय बी0सी0 सखी द्वारा स्वयं किया जाएगा। बी0सी0 सखी के खाते में यह पैसा स्वयं सहायता समूह द्वारा ब्याज रहित ऋण के रूप में दिया जाएगा। बी0सी0 सखी को 06 माह तक 04 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेण्ड प्रदान किया जाएगा।
   इस अवसर पर बी0सी0 सखी की ब्राण्डिंग के लिए यूनीफाॅर्म के निर्धारण के सम्बन्ध में निफ्ट, रायबरेली द्वारा भी एक प्रस्तुतीकरण किया गया।
इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह (मोती सिंह), कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने