बी0एस0सी0 (नर्सिंग) तथा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की पूरकध्वार्षिकी परीक्षा आगामी 07 जनवरी से होगी प्रारम्भ
31 दिसम्बर  2020  लखनऊ
डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय से सम्बद्ध टी0एस0मिश्रा कालेज आॅफ नर्सिंग, में संचालित बी0एस0सी0 (नर्सिंग) एवं टी0एस0मिश्रा, कालेज आॅफ पैरामेडिकल साइंस में संचालित बी0एस0सी0 (एम.एल.टी) एवं बी0पी0टी0 की पूरकध्वार्षिकी परीक्षाएँ 07 जनवरी, 2021 से प्रारम्भ होंगी। विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार भराये गये आॅनलाइन परीक्षा आवेदन के क्रम में बी0एस0सी0 (नर्सिंग) पाठ्यक्रम तथा बी0एम0एल0टी0 एवं बी0पी0टी0 पाठ्यक्रमों की पूरक/वार्षिकी परीक्षाओं हेतु समय-सारिणी निर्गत कर दी गयी है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट  ीजजचरूध्ध्केउतनण्नचण्दपबण्पद  पर उपलब्ध है।
उपरोक्त पूरक/वार्षिकी परीक्षाएँ कोविड-19 वैश्विक महामारी के संबंध में राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों/मार्गदर्शी सिद्धान्तों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में निर्धारित परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जायेंगी। समस्त परीक्षार्थी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर, अपने साथ सेनेटाइजर रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर के परीक्षा-केन्द्र में निर्धारित परीक्षा-कार्यक्रम के अनुसार आगमन एवं प्रस्थान करना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षार्थी उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा समय-सारणी के अनुसार परीक्षा-प्रवेश-पत्र (।कउपज ब्ंतक) विश्वविद्यालय की वेबसाइट से आॅनेलाइन डाउनलोड करते हुए प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने