यू0पी0 बोर्ड के कक्षा 10 एवं 12 के परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि 05 जनवरी 2021 तक बढ़ायी गयी

कक्षा- 9 एवं कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की अंतिम
 तिथि 10 जनवरी, 2021 तक बढ़ाई गई
-उप मुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा

लखनऊः  23 दिसम्बर, 2020
 
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों एवं लॉकडाउन के    दृष्टिगत माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के संस्थागत एवं व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के कक्षा-10 एवं कक्षा-12 के परीक्षा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन अपलोड किए जाने की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए 05 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 जनवरी 2021 कर दी गई है।
डॉ0 शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट नचउेचण्मकनण्पद पर अपलोड करने की अंतिम तिथि को संशोधित करते हुए 05 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है।उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली एवं तत्सम्बंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी 2021 कर दिया गया है।
डॉ0 दिनेश शर्मा ने बताया कि सत्र 2020-21 के कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र छात्राओं का अग्रिम पंजीकरण की तिथि को बढ़ाते हुए अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2021 कर दी गई है।उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रूपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी, 2021 कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली एवं तत्सम्बंधी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी,  2021 कर दिया गया है

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने