इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत भूमि अध्याप्ती हेतु रु0 15 करोड़ का किया गया आवंटन
लखनऊ, दिनांक 20 दिसम्बर 2020
उ0प्र0 शासन द्वारा इण्डो-नेपाल बार्डर मार्ग निर्माण परियोजना के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर में मलगहिया हरवंशपुर मार्ग भाग का निर्माण कार्य (अटहवाघट से पकहरिवा वाया भूसौला हरवंशपुर करामनी रामनगर कहरवा धनबढ़वा) के भूमि अध्यप्ती कार्य हेतु ₹ 15 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण अनुभाग-12 द्वारा जारी किया गया है।
जारी शासनादेश में प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि कार्य पर किसी भी प्रकार कि द्विरावृत्ती ना होने पाए एवं धनराशि का उपयोग भूमि अध्याप्ति के कार्य हेतु ही वित्तीय हस्पुस्तिकावों में वर्णित सुसंगत प्राविधानों के अनुसार ही किया जाए।
इस जारी शासनादेश में कहा गया है कि कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष व मुख्य अभियन्ता (इण्डो नेपाल बार्डर) की होगी तथा शासनादेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रायोजनाओं का निर्माण कार्य भारत सरकार द्वारा अनुमोदित मानकों एवं शर्तों के अनुसार ससमय पूर्ण कराया जाय।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know