डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में आयोजित यू0पी0एस0आई0सी0 के निदेशक मंडल की 249वीं बैठक में लिए गये कई महत्वपूर्ण फैसले
 
पीपीपपी माडल पर पांच से 50 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए एक्प्रेशन आॅफ इन्ट्रेस्ट के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

 उ0प्र0 लघु उद्योग निगम के कर्मियों को छठां वेतनमान देने का निर्णय
कोल समन्वयक की नियुक्ति का प्रस्ताव अनुमोदित
स्कूटर इण्डिया और यूपीएसआईसी के बीच चले आ रहे
40 वर्ष पुराने भूखण्ड विवाद का निस्तारण

 अमिय कृष्ण त्रिपाठी को यूपीएसआईसी में उप प्रबंधक सामान्य के पद पर
प्रतिनियुक्ति पर रखने का निर्णय
लखनऊः  19 दिसम्बर, 2020

     उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्रों के सहयोग से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के आधार पर औद्योगिक क्षेत्रों का विकास होगा। इसके लिए पांच से 50 एकड़ भूमि स्वामित्वों से एक्प्रेशन आॅफ इन्ट्रेस्ट आमंत्रित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही उ0प्र0 लघु उद्योग निगम के कर्मियों को छठां वेतनमान उपलब्ध कराने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव अधिकृत समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
     यह निर्णय अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डा0 नवनीत सहगल की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित उ0प्र0 लघु उद्योग निगम लि0 (यू0पी0एस0आई0सी0) के निदेशक मंडल की 249वीं बैठक में लिए गए। बैठक में एम0एस0एम0ई0 इकाइयों को कोयले आपूर्ति में आने वाले कठिनाइयों दूर करने के लिए निगम की कोल योजना के अन्तर्गत कोल समन्वयक की नियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित किया। स्कूटर इण्डिया एन्सिलरी स्टेट नादरगंज लखनऊ और निगम के बीच चले आ रहे 40 वर्ष पुराने भूखण्ड विवाद का निस्तारण भी निदेशक मण्डल की बैठक में सुनिश्चित हुआ।
     इसके अतिरिक्त श्री अमिय कृष्ण त्रिपाठी, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक, फैजाबाद को निगम में उप प्रबंधक सामान्य के पद पर प्रतिनियुक्ति पर रखने का फैसला हुआ। साथ ही निगम में रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों एवं अधिकारियों की नियुक्ति हेतु शासन को अधियाचन भेजने के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई। इसके अलावा निगम में पदोन्नति कोटे के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
     अपर मुख्य सचिव ने कहा कि निगम द्वारा एम0एस0एम0ई0 को कच्चे माल जैसे लौह एवं इस्ताप, अलौह धातु, कोयला आदि उपलब्ध कराया जाता है। इसी प्रकार विपणन सहायता योजना के तहत इकाइयों को आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है। इसके लिए प्रदेश के विभिन्न शहरों में निगम के सात क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित है। निगम में क, ख, ग व घ श्रेणी के 395 पर स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष वर्तमान में 87 कार्मिक कार्यरत है। आने वाले समय के कुछ कर्मी सेवानिवृत्त भी हो रहे है। इन पदों पर नियमित नियुक्ति से योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से सुनिश्चित होगा।
     बैठक में उपाध्यक्ष, श्री राकेश गर्ग, प्रबंध निदेशक यूपीएसआईसी श्री राम यज्ञ मिश्र, निदेशक सामान्य प्रबंधन श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव तथा अपर निदेशक कोषागार श्री अजय जौहरी मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने