*इंडियन बैंक की शाखा नंदवल में    के0सी0सी0 कार्ड रिनिवल के लिए किया कैम्प*

आर0 के0मिश्रा डी0जी0एम लखनऊ व अमित गौरव एल0डी0एम0 बहराइच व शाखा प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव रहे मौजूदफखरपुर(बहराइच)वि0ख0 अंतर्गत ग्राम सभा नंदवल मे इंडियन बैंक शाखा नंदवल में किसान क्रेडिट कार्ड रिनिवल से सम्बंधित एक कैंप लगाकर लोगों को विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह ने किया व संचालन मनोज पाण्डे ने किया। डी0जी0एम0 लखनऊ आर0के0मिश्रा ने लोगों को बहुत ही सरल तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ तथा उस पर ब्याज व रिनिवल से सम्बंधित जानकारी दी, अपने सम्बोधन में श्री मिश्रा जी ने बताया भगवान हमेशा सभी लोगों को देने वाला ही बनाये। किसानों को दी जाने वाली बैंक की सुविधाओं के बारे में भी अच्छी तरह से लोगों को जानकारी दी। मुख्य प्रबंधक सह एल0डी0एम0 बहराइच ने किसानों को बताया कि ऋण माफी व समझौता के चक्कर में किसान भाई बहन कदापि न पड़े समय से ऋण चुकता करने के फायदे भी गिनाये।अपनी शिविल को हमेशा साफ सुथरा रखें। शिविल को बहुत ही सरल भाषा मे समझाया शिविल का मतलब आपकी जन्म कुंडली। खुलते ही आपका सारा रिकार्ड खुल जायेगा।फिर आपको खेती के लोन को छोड़कर किसी भी प्रकार का लोन नही मिल पायेगा।इस मौके पर बैंक के समस्त बी0सी0,व आलोक गौड़, ब्रजेश गुप्ता, पवन तिवारी, बृजेश गुप्ता, अशोक वर्मा प्रधान, हेम राज गुप्ता, राम कुमार जायसवाल, विमल श्रीवास्तव सतीस वर्मा,आनंद वर्मा आदि तमाम संख्या में लोग मौजूद रहे।

बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने