अम्बेडकर नगर।   निदेशक ,संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ , श्री शिशिर द्वारा प्राप्त सूचना के क्रम में प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अंबेडकरनगर ने बताया कि संस्कृति विभाग , उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के विशिष्ट कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के लब्ध प्रतिष्ठ कलाकारों एवं उदीयमान प्रतिभाओं के सहयोग से विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है । विभाग की गतिविधियों का सम्यक् प्रचार-प्रसार तथा लोक कलाकारों को संस्कृति विभाग से जोड़ने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट upculture.up.nic.in पर ई-डायरेक्टरी लान्च की गई है , जिसमें देश प्रदेश के सभी कलाकार संस्कृति विभाग की उक्त वेबसाइट अथवा लिंक artistdirectoryup culture.com पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । विभाग द्वारा अपने सांस्कृतिक आयोजनों में उक्त डायरेक्टरी में पंजीकृत कलाकारों को कार्यक्रम प्रदान किए जाने में प्राथमिकता प्रदान की जाती है । उक्त जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनपद अंबेडकरनगर के जिला , तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर तक के सभी लोक कलाकार संस्कृति विभाग की उक्त वेबसाइट पर ई-डायरेक्टरी में अपना पंजीकरण कराकर संस्कृति विभाग , उत्तर प्रदेश की योजनाओं से लाभान्वित होने के साथ ही साथ सामान्यजन के समक्ष अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में समर्थ हो सके । सभी कलाकार सस्कृति विभाग की उक्त वेबसाइट ई- डायरेक्टरी पर पंजीकरण कराने के उपरांत पंजीकरण की फोटो कॉपी जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर को भी उपलब्ध कराएं ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने