(बहराईच) मामला जनपद बहराइच की ब्लॉक बलहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलरा भाज्जा पुरवा में 1 वर्ष पूर्व ठेकेदारी के माध्यम से ग्राम प्रधान द्वारा शुरू करवाया गया शौचालय आज भी अधूरे पड़े हुए हैं उनका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, ग्राम पंचायत के मजरा कुर्मी पुरवा में जो भी शौचालय ठेकेदारी के माध्यम से इरफान खान के ठेकेदार जरिए शुरुआत कराए गए थे वह आज भी आधे अधूरे पड़े हुए हैं।एक भी शौचालय का कार्य पूरा नहीं हुआ है जिससे लोग खुले में शौच जाने को मजबूर है गांव से जंगल की दूरी महज 500 मीटर दूर है।जहां लोग सोच के लिए जाते हैं कभी भी उनके ऊपर जंगली जानवरों का हमला हो सकता है, ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने के बाद भी शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो रहा है।ग्राम प्रधान की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश गौतम अपने मनमानी तरीके से काम करवाते हैं लेकिन उनको ना तो योगी सरकार का ना तो किसी अधिकारी का डर है।योगी सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करने में जुटे हैं ग्राम प्रधान व सरकारी कर्मचारी अधिकारी।




बहराइच -  जिला संवाददाता रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने