नई दिल्ली, पीटीआइ। BSE Sensex पर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह 2,30,219.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। बीते हफ्ते मार्केट कैप के मामले में सबसे अधिक लाभ में HDFC Bank रहा। शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में BSE का 30 शेयरों पर आधारित Sensex 2,278.99 अंक या 5.75 फीसद चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, पिछले हफ्ते रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाजार पूंजीकरण के मामले में तगड़ा झटका झेलना पड़ा।
आलोच्य हफ्ते में HDFC Bank का बाजार पूंजीकरण यानी मार्केट कैप 68,430.18 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 7,19,948.29 रुपये पर पहुंच गया। इस मामले में HDFC Bank सबसे अधिक फायदे में रहा। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 38,484.05 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,83,771.94 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 34,892.98 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,05,629.04 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार मूल्यांकन में 33,649.7 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला और यह 3,39,980.79 करोड़वहीं, इस अवधि में इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 22,489.7 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,74,242.93 करोड़ रुपये पर रहा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 16,285.35 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 10,16,239.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आलोच्य हफ्ते में भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 8,810.72 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,45,363.69 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,169.03 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,92,067.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के बाजार पंजीकरण में 2,008.11 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 2,30,824.35 करोड़ रुपये रहा। रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इस रुख के विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17,141.77 करोड़ रुपये घटकर 13,72,017.43 करोड़ रुपये रह गया। इसके बावजूद शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इस सूची में रिलायंस के बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक्लोलॉजीज का स्थान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know