NCR News:प्राचीन मथुरा नगरी से चंद किलोमीटर दूर यमुना नदी के पूर्वी तट पर नया शहर विकसित होगा यह
शहर आधुनिकता एवं प्राचीन संस्कृति का संगम होगा l यह शहर पर्यटन का नया केंद्र होगा जो करीब 850 हेक्टेयर
क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा जहां पूरा वृंदावन जैसे प्राचीन शहरों की प्रतिकृति तैयार कर
पुरlतन संस्कृति को देखने का मौका मौका मिलेगा प्रदेश सरकार ने शहरी केंद्र के मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी हैl
केंद्र के रूप में विकसित होने वाले शहर में मथुरा, वृंदावन समेत आसपास शहरों के पुराने स्वरूप की प्रतिकृति
तैयार होगी जो पर्यटक को पुराने समय से रूबरू कराएगी NCR-Hindisamvad
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know