(बहराइच) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम पूरे प्रदेश में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम को सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित करवा रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच दिनेश कुमार यादव एवं खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर संतोषी राणा के कुशल निर्देशन में ब्लाक फखरपुर में शासन की कोविड गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय साईंगांव, विकासखंड फखरपुर में साइबर अपराध जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक साकेत भूषण तिवारी ने साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बताया एवं जागरूकता के द्वारा इससे कैसे बचा जा सकता है इसको भी विस्तार से समझाया। तदोपरांत 185 छात्र छात्राओं को प्रबंध समिति अध्यक्ष द्वारा स्वेटर का वितरण किया गया। अध्यक्ष श्री ननके पांडे ने बताया स्वेटर शासन की ओर से बच्चों को उपहार है, सभी अभिभावक विद्यालय द्वारा चलाई जा रही की पाठशाला में दिए गए कार्यों को नियमित करवाएं,एवं दूरदर्शन और रेडियो पर बच्चों को देखने और सुनने के लिए प्रेरित करें। शिक्षक बृजराज सिंह ने रीडर लाइन ऐप की जानकारी दी, शिक्षक सौरभ गुप्ता ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राज बहादुर पांडे, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ननके पांडे, दीनदयाल, शिक्षिका मंजू देवी,विभा पांडे आदि मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराइच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know