मिर्जापुर। महायोजना 2011 के भौतिक सत्यापन के लिए बुधवार को केंद्रीय टीम ने विंध्य धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर व आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। समझा जाता है कि यह सर्वे विंध्य कारिडोर के मामले में भी सहायक होगा।
आवास विकास योजना के सह नियोजक डा. आरके उरियन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल बुधवार को मिर्जापुर पहुंचा। देर शाम दल ने सिटी मजिस्ट्रेट जगदंबा सिंह के साथ विंध्य क्षेत्र का सर्वे किया। वे मां विंध्यवासिनी मंदिर भी पहुंचे। दल ने पूरे परिक्षेत्र का सर्वे किया।
विंध्याचल मिर्जापुर महायोजना का प्रारूप किसी बड़े महानगर से कम नहीं है। इस महायोजना में विंध्य नगरी को भी लुधियाना व जालंधर सिटी जैसे शहरों की तर्ज पर बसाने का प्लान है। हाइटेक सिटी का मतलब ऐसी सिटी जहां पर अच्छे अच्छे पार्क हों, चमचमाती हुई अतिक्रमण व जाम से मुक्त सड़क हो। जो एक बार मां विंध्यवासिनी धाम, चुनार किला सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों का दिल जीत ले। हालांकि इस योजना को बने लगभग आठ वर्ष से अधिक हो गया लेकिन अभी तक मामला ठंडे बस्ते में ही चल रहा है। इस टीम के आने से लोगों को एक बार फिर से उम्मीद बंधी है। इसमें एक प्रकार से नया शहर ही बसाने की बात की गई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने