मिर्जापुर। सोनभद्र में 22 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल जीवन मिशन के तहत हर घर-घर जल परियोजना का शिलान्यास करने के बाद सीधे मिर्जापुर आएंगे। हेलिकाप्टर से वह टांडा फाल पहुंचेंगे जहां गोपाष्टमी पर एक गोआश्रय स्थल में गो पूजा करेंगे। इसके बाद हेलिकाप्टर से ही देवरी गांव पहुंचेंगे जहां से सड़क मार्ग से दर्शन पूजन करने मां विंध्यवासिनी धाम जाएंगे। दर्शन पूजन पश्चात वे अष्टभुजा डाक बंगला में एनआरएलएम की महिलाओं को चेक वितरित करने के साथ विंध्य कारिडोर योजना की प्रगति की समीक्षा करेंगे आधिकारिक सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े बारह से एक बजे के बीच टांडा फाल पहुंचेंगे। इसको लेकर टांडा फाल में हेलिपैड बनाया जा रहा है। यहां से विंध्याचल और फिर अष्टभुजा जाएंगे। अष्टभुजा डाक बंगला पर भी एक मंच तैयार किया जा रहा है। जहां संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यहां एनआरएलएम की पांच महिलाओं को एक करोड़ 11 लाख रुपये का डेमो चेक देंगे। इसका लाभ समूह की 1007 महिलाओं को मिलेगा। इसके बाद विंध्य कारिडोर की समीक्षा बैठक होगी जिसमें कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसपी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में जिला प्रशासन जोर शोर से जुटा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know