जमीनी विवाद में भाजपा बूथ अध्यक्ष जुबेर खाँ पर जानलेवा हमला गंभीर रूप से घायल बूथ अध्यक्ष इलाज हेतु बलरामपुर रिफर पाँच के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत ।
थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम पंचायत रंकी बदलापुर निवासी साबिर पुत्र मोहम्मद रफी खाँ ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे हमारी पुश्तैनी जमीन पर जबरन सफाई करके गाँव के ही जलालुददीन, सबरून ईंट जमा करके डेहरी रख रहे थे विरोध करने पर जलालुददीन ने ललकारते हुए कुदाल से मेरे भाई जुबेर खाँ 35 वर्ष के सर पर हमला कर दिया जिससे जुबेर अचेत होकर गिर गया घायल अचेत अवस्था में पड़े अपने भाई जुबेर को उठाने गये तो सबरून्निसा, शमा, जूही, व समीर आदि लोग लोहे की राड व धारदार हथियार से लैस होकर गाली गलौज देते हुए हमलावर हो गए
शोरगुल पर गाँव के लोग इकट्टा हो गए तब विपक्षी जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गए उक्त घटना में साबिर व जुबेर को गंभीर चोट आई है
उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राम दवन मौर्य ने बताया कि साबिर पुत्र मोहम्मद रफी खाँ के तहरीर पर साबिर व जुबेर का मेडिकल परीक्षण करा कर विपक्षी सबरून्निसा, जलालुददीन, समा, जूही व समीर के विरूद्ध मुक़दमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know