चित्रकूट - जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि कर करेत्तर में जिन विभागों का मासिक लक्ष्य के सापेक्ष कम है उन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी की जाए। सभी विभागों से कहा कि प्रवर्तन पर अधिक से अधिक कार्यवाही करें। उन्होंने आबकारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि अवैध शराब, जहरीली व नशीली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। कहीं समस्या प्राप्त नहीं होनी चाहिए। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि विद्युत वसूली अभियान चलाकर कराएं। अवैध कटियाधारकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि टीम के साथ अभियान चलाकर प्रवर्तन पर कार्यवाही करें। उप जिलाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों पर अवैध खनन की नियमित रूप से जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। कहीं से अवैध खनन की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों से कहा कि बैंकों में विद्युत आदि के बड़े बकायेदारों की आरसी वसूली पर कार्यवाही की जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक इलाहाबाद बैंक से कहा कि संबंधित बैंकों में जो रिकवरी हो रही है उसकी फीडिंग कराएं। अपर जिलाधिकारी से कहा कि ड्रोंन कैमरे से जिन गांवों का सर्वे हो रहा है उसकी सूची सभी तहसीलों से प्राप्त करें और उसमें प्रगति कराए। उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि जो छोटे-छोटे मुख्य देयक हैं उनमें वसूली की प्रगति बढ़े। डिमांड के सापेक्ष लक्ष्य को पूर्ण करें शासकीय भूमि पर अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाए। अपर जिलाधिकारी से कहा कि तालाबों और झीलों की कार्य योजना प्राप्त कर शासन को भेजें। तहसीलों में हेल्प डेस्क अवश्य संचालित रहे। उन्होंने व्यापार कर, खनिज, आबकारी, सिंचाई, मंडी, नगर विकास, लोक निर्माण, बांट माप, स्टांप एवं पंजीयन, परिवहन, विद्युत, बैंक आदि विभिन्न विभागों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जो शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के सापेक्ष प्रगति कराई जाए। बैठक में सचिव मंडी कर्वी के उपस्थित न होने पर जवाब तलब करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम जीपी सिंह, सदर एसडीएम रामप्रकाश, राजापुर राहुल कश्यप, मानिकपुर संगम लाल, मऊ नवदीप शुक्ला, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, अधीक्षण अभियंता विद्युत पीके मित्तल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा, मानिकपुर राम आशीष वर्मा, जिला प्रबंधक आरके सोनी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्ट 
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने