नवाबगंज(गोंडा)।शिवदयाल गंज स्थित कटरा कुटी पीठ पर चल रहे नौ दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव के तीसरे दिन सायं कालीन श्री राम कथा के कथावाचक मिथिला शरण पांडे ने श्री हनुमान जी को सर्व श्रेष्ठ कथा वक्ता के रूप में सिद्ध किया ! कथावाचक ने कहा कि अपार संकट में पड़ी माता सीता जी जिन्होंने प्राणोत्सर्ग तक की बात सोच ली थी। ऐसे समय में श्री हनुमान जी ने माता जी को श्री राम जी की वह कथा सुनाई जिससे कि सारा दुख तुरंत समाप्त हो गया । और माता सीता जी ने प्रफुल्लित हृदय से प्रसन्न होकर श्री हनुमान जी को "अजर अमर गुण निधि हाे हूं " का आशीर्वाद दिया !
यह प्रसंग लोक कल्याण के लिए युगो -युगो से जनकल्याण का आधार बना हुआ है । जिस भक्त के सामने उसके जीवन में कोई बहुत बड़ी कठिनाई आई हो वहां श्री हनुमान जी का चित्र रखकर और राम जी की कथा श्री हनुमान जी को सुनाया जाए यह चिंतन आज भी सभी के लिए प्रासंगिक है । ।
अगर आप दुखी हैं तो श्री राम जी की कथा श्री हनुमान जी को सुनाते ही आपका दुख ,आप का संकट , आपका तनाव यथाशीघ्र दूर होने की चुनौती देता हूँ। इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान राम मणि पांडे, सुशीला रानी पांडे ,पीठ के महंत स्वामी चिन्मयानंद दास, पंडित परशुराम शर्मा ,अरुण सिंह, विनोद गुप्ता ,दिवाकर मौर्य, अशोक श्रीवास्तव, गगन गुप्ता, अकबरपुर टांडा के विधायक संजू देवी गुप्ता ,श्याम बाबू गुप्ता ,सुरक्षा व्यवस्था में अपने उप निरीक्षक लकड़मंडी अशोक सरोज सुनील सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे !
आनन्द द्विवेदी
गोंडा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know